Women's World Cup: भारत-PAK के बीच होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला, जानें कब-कहां होगा मुकाबला

Cricket Women World Cup 2025: महिला क्रिकेट विश्व कप (2025) 30 सितंबर से शुरू होने वाला है, महिला क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान टीम का मुकाबला भारत के साथ...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Cricket Women World Cup 2025, Details: जानिए कब होगा भारत और पाकिस्ताम के बीच मुकाबला

Cricket Women World Cup 2025 : आईसीसी (ICC) महिला क्रिकेट विश्व कप (2025) 30 सितंबर से शुरू होने वाला है, जिसमें मेजबान भारत बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के साथ पहला मैच खेलेगा. आठ टीमों का यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन प्रारूप में होगा, जिसमें टॉप पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा. महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलकर करेगी.  

बता दें कि पाकिस्तान अपने सभी मैच कोलंबो, श्रीलंका में खेलेगा, जो बीसीसीआई और पीसीबी  की ओर से सहमत हाइब्रिड होस्टिंग मॉडल के तहत होगा. यह कदम इस साल की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक तनाव के मद्देनजर उठाया गया है. नतीजतन, भारत सहित पाकिस्तान के साथ खेलने वाली टीमें कोलंबो में जाकर मुकाबला करेगा.

न्यूट्रेल वेन्यू पर खेला जाएगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान की महिला टीम 5 अक्टूबर को एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेगा. यह मैच कोलंबो में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच मुकाबला दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. 

महिला वर्ल्ड कप में भारत के मैच  (India Match in ICC Women's World Cup 2025)

भारत अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ करेगा. बांग्लादेश के खिलाफ टीम का अहम ग्रुप मैच 26 अक्टूबर को बेंगलुरु में ही होगा, इसके बाद  भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो में होगा. इसके बाद भारत 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा, इसके बाद 12 अक्टूबर को इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से अहम मुकाबला होगा.

वहीं, 19 अक्टूबर को इंदौर भारतीय टीम अपना अगला मैच इंग्लैंड से खेलेगी.  इसके बाद भारतीय टीम 23 अक्टूबर को गुवाहाटी में न्यूजीलैंड से,  26 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ लीग चरण का अपना आखिरी मैच खेलेगी. 
 

Featured Video Of The Day
Patna में Voting से ठीक पहले SP City Diksha ने कौन सा बड़ा अल्टीमेटम दिया? Bihar Elections 2025 | Top News
Topics mentioned in this article