Ind vs Pak: दूसरे ही मैच में खुल गई पाकिस्तान की पोल, सभी टीमों ने देख ली यह "बड़ी खिड़की"

India vs Pakistan: पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत के लिए भी इस क्षेत्र में खासी चिंता की बात है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड उससे आगे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ICC Champions Trophy 2025:
नई दिल्ली:

Champions Trophy: खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में यूं तो भारत के खिलाफ पाकिस्तान (Ind vs Pak) टूर्नामेंट में अपना दूसरा ही मैच खेल रहा है, लेकिन दूसरे ही मैच तक के सफर में उसकी बुरी तरह पोल खुल गई है. सभी टीम को उसकी ओर देखने  के लिए बहुत ही बड़ी "खिड़की" मिल गई है. और इन दोनों मैचों ने साफ-साफ सभी टीमों को बता दिया है कि वे किस क्षेत्र में रणनीति बना सकती हैं. दरअसल बात यह है कि अभी तक टूर्नामेंट में जिन टीमों ने शुरुआती बीस ओवरों में सबसे ज्यादा डॉट (खाली गेंद) खेली हैं, उनमें अफगानिस्तान (65.8 प्रतिशत) सबसे ऊपर है. अफगानिस्तान के इस हाल की वजह समझी जा सकती है, लेकिन पाकिस्तान की स्थिति चौंकाने वाली क्योंकि उसके शीर्ष क्रम में बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान जैसे विश्व के शीर्ष स्तरीय बल्लेबाज हैं.

यह भी पढ़ें:

Ind vs Pak:  भारत के खिलाफ चोकर बन चुके हैं बाबर आजम, ये आंकड़े अपने आप में बड़ा सबूत

बाकी टीमों को मिल गई "बड़ी खिड़की"

पाकिस्तान का नंबर इस मामले में दूसरा है. शुरुआती बीस ओवरों में (भारत के मैच को मिलकर) पाकिस्तान ने  65.4 प्रतिशत डॉट बॉल खेली हैं. ऐसे में दुनिया की टीमों को साफ-साफ समझ में आ चुका है कि अगर पाकिस्तान को मात देनी है, तो बस शुरुआती बीस ओवरों में ही जोर लगा दो. अगर इन ओवरों में ही पाकिस्तान का "गला" घोट दिया गया, तो फिर बाद के तीस ओवरों में इस टीम के बल्लेबाज कोई तोप नहीं चला सकते!

Advertisement

भारत को भी करना होगा सुधार

जहां पाकिस्तान के शुरुआती बीस ओवरों में हाल बहुत बुरे हैं, तो रैंकिंग में स्तर को देखते हुए भारत को भी आंकड़ों में सुधार करना होगा.बीस ओवरों में सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेलने के मामले में बांग्लादेश (59.6 प्रतिशत) तीसरे, न्यूजीलैंड (57.3 प्रतिशत) चौथे और भारत (55.7 प्रतिशत) पांचवें नंबर पर है. इस मामले में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम भारत से बेहतर है, जो बताती हैं कि भारत  को सुधार करना होगा. दक्षिण अफ्रीका (51.6) छठे, ऑस्ट्रेलिया (46.7) सातवें और इंग्लैंड (40.3) आठवें नंबर पर है.
 

Advertisement

(खबर जारी है..)

Featured Video Of The Day
Top Headlines 17 May: Vijay Shah Case पर Supreme Court ने सुनवाई 19 मई तक टाली! क्या है पूरा मामला?
Topics mentioned in this article