Ind vs Pak: "अब यह तुलना पूरी तरह से बंद होनी चाहिए", पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज बुरी तरह अपनी टीम पर बरसे

India vs Pakistan: अपनी टीम की छह विकेट से हार के बाद मीडिया और पाक प्रशंसकों के बीच भी बहुत ही ज्यादा गुस्सा है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कराची:

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गजों ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के मैच में भारत के खिलाफ (Ind vs Pak) हार के बाद मौजूदा राष्ट्रीय टीम को नीरस और प्रेरणाहीन करार दिया है, जबकि इस दबाव वाले मैच में विफल रहने के लिए बाबर आजम की सबसे ज्यादा आलोचना की गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मोहम्मद रिजवान की टीम को छह विकेट से मिली करारी हार पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट में पहुंचने की टीम की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने टीम के दृष्टिकोण, रवैये और योजना की आलोचना की है. महान क्रिकेटर वसीम अकरम ने 2026 टी20 विश्व कप से पहले सफेद गेंद की टीम में आमूलचूल परिवर्तन की मांग की है. क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक शोएब अख्तर ने तो बाबर आजम को ‘धोखेबाज' तक कह दिया.

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak: अब कोहली ने मैन ऑफ द मैच में बना दिया रिकॉर्ड, ICC टूर्नामेंट में आज तक कोई ऐसा नहीं कर सका

हर चीज का एक समय होता है: अकरम

पूर्व कप्तान और कोच मुहम्मद हफीज ने तीनों तेज गेंदबाजों शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ और नसीम शाह को टीम से बाहर करने की मांग की. अकरम ऑफ स्पिनर अबरार अहमद द्वारा शुभमन गिल को शानदार गेंद पर आउट करने के बाद बाहर जाने का इशारा करके दी गई विदाई से भी नाराज थे. अकरम ने कहा,‘हर चीज का एक समय होता है. क्या उसे यह बताने वाला कोई नहीं है कि तुम क्या कर रहे हो? मैच की स्थिति को देखिए, तुम दबाव में हो और तुम ऐसे जश्न मना रहे हो जैसे तुमने पांच विकेट लिए हों.'

Advertisement

पेशेवर रवैया कहां है?, मियांदाद का सवाल

पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद इस नतीजे से हैरान नहीं थे लेकिन उन्होंने आश्चर्य जताया कि खिलाड़ी इतने दबाव में क्यों दिख रहे थे. उन्होंने कहा, ‘व्यवस्था, चयनकर्ताओं और इन सब पर दोष मढ़ना बेकार है. सवाल यह है कि क्या इन चयनित खिलाड़ियों में कुछ कमी है? क्या पीसीबी उनका ख्याल नहीं रखता? क्या उन्हें पर्याप्त भुगतान नहीं किया जाता? तो बड़े मैचों और टूर्नामेंटों में प्रदर्शन करने के लिए जुनून, जोश और पेशेवर रवैया कहां है.'

Advertisement

मियांदाद ने कहा, ‘सच तो यह है कि मैच शुरू होने से पहले ही हमारे खिलाड़ी दबाव में थे. उनकी भाव भंगिमा देखिए. उनमें से कोई भी भारतीय गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश नहीं कर रहा था.' मियांदाद ने कहा, 'खिलाड़ी हमेशा मुश्किल समय में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. उन्होंने इस तरह की मानसिकता के एक बेहतरीन उदाहरण के रूप में विराट कोहली का नाम लिया जिन्होंने मैच में नाबाद 100 रन बनाए. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने तब अच्छा प्रदर्शन किया जब उनकी टीम को उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी.'

Advertisement

"खत्म हो बाबर और विराट की तुलना"

क्रिकेट विश्लेषक और लेखक ओमैर अलवी ने कहा कि कोहली और कल रात 23 रन बनाने वाले बाबर आजम के बीच तुलना अब हमेशा के लिए खत्म हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा,‘ईमानदारी से कहें तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. बाबर आजम और कोहली के बीच तुलना बहुत हो गई. कोई तुलना नहीं.'हफीज ने यह भी कहा कि जो लोग बाबर और कोहली की तुलना करने की कोशिश कर रहे थे वे रविवार को शर्मिंदा हो गए. उन्होंने कहा, ‘एक मैच को छोड़कर मुझे याद नहीं आता कि बाबर ने भारत के खिलाफ कभी अच्छा प्रदर्शन किया हो.'

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच वकार यूनुस ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का प्रदर्शन एक चेतावनी है. यूनुस ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि हम गंभीरता से आगे की योजना बनाएं. कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाएं और उनके साथ बने रहें तथा नतीजों के लिए धैर्य रखें. तेज गेंदबाजों ने बहुत निराश किया.'

Featured Video Of The Day
Israeli Tanks Enter West Bank: वेस्ट बैंक में इज़रायली टैंक, अब किसको धमका रहा है इजरायल?