Ind vs Pak: मोहम्मद आमिर ने पार की सारी हदें, भज्जी के खिलाफ सड़कछाप भाषा पर उतरे

Ind vs Pak, T20 World Cup: पिछले 29 साल में विश्व कप में मुंह की खाने के बाद एक जीत क्या मिली, मानो पाकिस्तानी बौरा से गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ind vs Pak T20: आमिर की टिप्पणियों से फैंस सहित सभी हैरान हैं
नयी दिल्ली:

ऐसा लगता है कि दो दिन पहले जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के खिलाफ मिली 10 विकेट से जीत पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरों को बिल्कुल भी हजम नहीं हो रही है. यह सही है कि वह विश्व कप के इतिहास में 29 साल के जख्मों को सहलाते-सहलाते थक चुके थे, लेकिन एक जीत से ये क्रिकेटर एक सार्वजनिक मंच पर किसी "मवाली भाषा" पर उतर आएंगे, यह बहुत ही हैरान कर देने वाला है. पाकिस्तान की जीत के बाद ही हरभजन और शोएब के बीच सोशल मीडिया पर टांग खिंचायी का दौर चल रहा था, लेकिन इसमें मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भी भज्जी पर ताने कस दिए. इस पर हरभजन ने भी कभी मैच फिक्सिंग में जेल की हवा खाने वाले लेफ्टी सीमर को भी जवाब दिया, लेकिन शब्दों की यह जंग में मोहम्मद आमिर ने उस भाषा का इस्तेमाल किया, जो उनके जैसे क्रिकेटर को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कतई भी शोभा नहीं देता. 

यह भी पढ़ें: हरभजन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट को Video से दिए ये 4 अहम सुझाव

वैसे तो आमिर अपनी भाषा में और भी आगे चले गए, लेकिन हम आपको वहां तक ही दिखा रहे हैं, जहां तक दिखाया जा सकता है. आमिर का नीचे दिया गया ट्वीट पढ़ लें.

Advertisement

बहरहाल, मोहम्मद आमिर की प्रतिक्रिया यह बताने के लिए काफी है क्यों पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लेकर उनकी शिक्षा और तमाम बातों को लेकर ताने कसे जाते रहे हैं. आमिर भले ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करें, लेकिन उनके फॉलअर या उनके ट्वीट  पढ़ रहे तमाम लोगों को इससे उनके स्तर के बारे में जरूर पता चल जाता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: विराट और केएल राहुल रैंकिंग में फिसले, हैरिस रऊफ की लंबी छलांग

बहरहाल, आमिर की अभद्र भाषा के चरम पर पहुंचने के बाद हरभजन ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. और बेहतर यही है कि भज्जी इसका जवाब न ही दें क्योंकि बदमिजाजी का जवाब इसी तरह से देकर अपनी छवि को ही खराब करना है. वैसे भज्जी क्या, कोई भी समझदार खिलाड़ी आमिर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया नहीं ही देगा. चलिए हम बार-बारी से आपको दिखाते हैं कि कैसे यह बात धीरे धीरे आगे बढ़ी और फिर कहां तक पहुंच गयी. 

Advertisement

पाकिस्तान की जीत के बाद आमिर ने भज्जी पर टीवी तोड़ने को लेकर तंज कसा था
 

Advertisement

आमिर के ताने पर भज्जी ने वीडियो पोस्ट करते हुए यह जवाब दिया

इसके बाद फिर आमिर ने यह कहते हुए पलटवार किया

फिर हरभजन सिंह ने इसका जवाब ऐसे दिया.

इसके बाद तो एक-दो बार और वार-पलटवार दोनों तरफ से हुए, लेकिन आखिर में मोहम्मद आमिर ने अपनी खुद की शिक्षा और तहजीब की कलई खोल दी, जिसकी सभी जमकर आलोचना कर रहे हैं.

VIDEO:IPL में दो नई टीमें, भारी रकम खर्च करने वाले संजीव गोयनका इसे कारोबारी फैसला बता रहे


 

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह पीएम के रूप में Sonia की पहली पसंद कैसे बन गए?