IND vs PAK LIVE Updates; ICC Champions Trophy 2025: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान के सात विकेट गिर चुके हैं. कुलदीप यादव ने लगातार गेंदों पर सलमान आगा और शाहीन अफरीदी का विकेट हासिल किया है. पाकिस्तान संघर्ष कर रही है और ऐसा नहीं लग रहा है कि टीम 250 का स्कोर पार कर पाएगी. पाकिस्तान के लिए 47 के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद रिजवान और शकील ने तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. इस दौरान शकील ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. जबकि रिजवान 46 रन बनाकर आउट हुए. बता दें, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही. पाकिस्तान को हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम के रूप में पहला झटका दिया. जिसके बाद अक्षर ने रॉकेट थ्रो से इमाम को पवेलियन की राह दिखाई. भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है. पाकिस्तान की इलेवन में फखर जमां की जगह इमाम उल हक को शामिल किया गया है. (LIVE SCORECARD)
रोहित शर्मा ने टॉस हारने पर कहा
इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता, उन्होंने टॉस जीता है इसलिए हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. पिछले गेम की तरह ही लग रहा है, पिच धीमी है. हमारे पास बल्लेबाजी में एक अनुभवी यूनिट है, इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच धीमी हो जाती है तो हमें क्या करना होगा. टीम से बल्ले और गेंद से समग्र प्रदर्शन की आवश्यकता है. पिछला गेम हमारे लिए आसान नहीं था, जो हमेशा अच्छा होता है. आप दबाव में रहना चाहते हैं और खुद को परखना चाहते हैं. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं.
भारतीय इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान इलेवन
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
Here are the LIVE Updates of ICC Champions Trophy 2025, India vs Pakistan LIVE Score Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai
IND vs PAK LIVE Score: पाकिस्तान को 7वां झटका
हैट्रिक पर कुलदीप यादव, सलमान आगा के बाद शाहीन अफरीदी का झटका विकेट
IND vs PAK LIVE: पाकिस्तान को छठा झटका
कुलदीप यादव ने सलमान आगा को भेजा पवेलियन, पाकिस्तान को लगा छठा झटका
India vs Pakistan LIVE Score: पाकिस्तान ने छुआ 200 का आंकड़ा
पाकिस्तान का स्कोर 200 के पार हुआ..
IND vs PAK LIVE Score: हार्दिक पांड्या ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
हार्दिक पांड्या अब आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं.
India vs Pakistan LIVE Score: 40 ओवरों का खेल पूरा हुआ.
आखिरी के 10 ओवर बचे हैं. पाकिस्तान का नेट रन रेट 4.57 का है. आखिरी के 10 ओवरों में पाकिस्तान कितना स्कोर कर पाएगी, यह देखने वाली बात होगी. आग़ा सलमान और ख़ुशदिल शाह की जोड़ी अभी क्रीज पर है. भारत चाहेगा कि स्कोर कम से कम हो.
पाकिस्तान 183/5
IND vs PAK LIVE Score:
मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील सेट होने के बाद पवेलियन लौट चुके हैं. अभी क्रीज पर खुशदिल शाह और सलमान आगा की जोड़ी मौजूद है. स्कोर प्रडिक्टर दिखा रहा है कि अगर पाकिस्तान इस तरह से बल्लेबाजी करता रहा तो वह 251 के स्कोर तक पहुंच सकता है.
37.0 ओवर पाकिस्तान 167/5
IND vs PAK LIVE Score: तय्यब ताहिर बोल्ड
पकिस्तान को एक और झटका, आधी टीम लौटी पवेलियन, तय्यब ताहिर खड़े-खड़े बोल्ड हुए. मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद थी, पड़ने के बाद हल्का सा बाहर निकली. तय्यब ताहिर कुछ समझ ही नहीं पाए और बोल्ड हुए. उनका ऑफ स्टंप उखड़ा. भारत की शानदार वापसी. तय्यब ताहिर सिर्फ 4 रन बना पाए.
36.1 ओवर: पाकिस्तान 165/5
IND vs PAK LIVE Score: शकील आउट
दूसरा सेट बल्लेबाज भी लौटा...सऊद शकील को हार्दिक ने अक्षर के हाथों कैच आउट करवाया. शॉर्ट गेंद थी, शकील पुल करने के लिए गए थे. लेकिन इस बार सही कनेक्श नहीं हुआ.डीप स्क्वेयर लेग पर अक्षर पटेल ने आसान का कैच लपका. सऊद शकील 76 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए. भारत को मिली चौथी सफलता.
34.5 ओवर: पाकिस्तान 159/4
India vs Pakistan LIVE: रिजवान हुए बोल्ड
अक्षर पटेल ने मोहम्मद रिजवान बोल्ड कर तोड़ी शतकीय साझेदारी, भारत को तीसरी सफलता. भारत को वह विकेट मिल गया था, जिसकी उसे लंबे समय से तलाश थी. एक गेंद पहले रिजवान को जीवनदान मिला था, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए. फुलर गेंद थी, रिजवान आगे निकल गए, गेंद को यॉर्कर में बदल लिया. गेंद पड़ने के बाद ऑफ स्टंप से अंदर आई. मिडल स्टंप ले उड़ी गेंद. रिजवान 77 गेंदों में तीन चौके के दम पर 46 रन बनाकर आउट हुए..
33.2 ओवर: पाकिस्तान 151/3
India vs Pakistan LIVE Score: राणा से छूटा अहम कैच
ये क्या हर्षित राणा ने कैच टकपा दिया...ऐसे कैच पकड़े जाने चाहिए...भारत को इस विकेट की लंबे समय से तलाश थी, हार्दिक ने अपना काम कर ही दिया था. लेकिन हर्षित से कैच छूटा..रिजवान ने आगे निकलकर स्लॉग किया था, मिडविकेट की दिशा में, हर्षित सर्कल से गेंद से पीछे गए, गेंद उनके हाथ में आ भी गई थी, लेकिन आखिरी में छिटक गई, रिजवान को जीवनदान मिला
33.0 ओवर: पाकिस्तान 150/2
IND vs PAK LIVE Score: तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी
रिजवान ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर दो र बटोरे और इसके साथ ही शकील और उनके बीच तीसरे विकेट के लिए साझेदारी 100 रनों की हुई. हालांकि. अगर रोहित शर्मा का थ्रो डायरेक्ट होता तो शकील को पवेलियन वापस जाना पड़ता..
32.5 ओवर: पाकिस्तान 148/2
IND vs PAK LIVE Score: लक्ष्य का पीछा नहीं होगा आसान- अश्विन
अश्विन की मानें तो भारत के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा.
IND vs PAK LIVE Score: सऊद शकील का अर्द्धशतक
सऊद शकील ने जड़ा करियर का चौथा अर्द्धशतक. 63 गेंदों पर यह अर्द्धशतक आया है. यह अर्द्धशतक काफी अहम समय पर आया है. पाकिस्तान एक समय 47/2 पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन उसके बाद शकील ने रिजवान के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला है. दूसरी तरफ रिजवान भी अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. दोनों के बीच साझेदारी 90 रनों की हो चुकी है.
31.0 ओवर: पाकिस्तान 137/2
India vs Pakistan LIVE Score: पाकिस्तावन की अच्छी रिकवरी
आखिरी के 20 ओवरों का खेल बचा है. पाकिस्तान अभी भी काफी पीछे हैं. पाकिस्तान का रन रेट 4.42 का है. 30 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर 129 रन है. यह अच्छी रिकवरी कही जा सकती है पाकिस्तान के द्वारा. सउद शकील और रिजवान के बीच साझेदारी 100 के करीब है. दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजों ने कुछ लूज गेंद डालने के बाद एक बार फिर से दवाब बनाया है. पाकिस्तान बल्लेबाजों को अभी तक पूरी तरह से हाथ खोलने का मौका नहीं मिला है.
30.0 ओवर: पाकिस्तान 129/2
IND vs PAK LIVE: भारत को तीसरे विकेट की तलाश
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विकेट की तलाश में एक बार फिर मोहम्मद शमी का रूख किया है. शमी ने अपने इस ओवर में पांच रन दिए. रिजवान और शकील को अब भारतीय गेंदबाजों को खेलने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है. शकील 41 के स्कोर पर खेल रहे हैं और अपने अर्द्धशतक से 9 रन दूर हैं.
28.0 ओवर: पाकिस्तान 121/2
IND vs PAK LIVE Score: जडेजा का मंहगा ओवर
पाकिस्तान के बल्लेबाज धीरे-धीरे गियर बदल रहे हैं. बीते दो ओवरों में 17 रन आए हैं. जडेजा के आखिरी ओवर में एक चौका समेत 9 रन आए हैं. जबकि उससे पहले कुलदीप के ओवर में दो चौके आए थे. सऊद शकील धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
27.0 ओवर: पाकिस्तान 116/2
IND vs PAK LIVE: पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार
सउद शकील के बल्ले से आया चौका, मिडिल स्टंप की लाइन पर बॉल थी, इसे डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में खेला और चार रन बटोरे, इसके साथ ही पाकिस्तान के 100 रन पूरे हुए..
25.3 ओवर: पाकिस्तान 103/2
IND vs PAK LIVE Score: रिजवान और शकील के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी
जडेजा की मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद थी और रिज़वान इसके लिए पहले से तैयार थे. उन्होंने स्वीप किया और चौका बटोरा. इसके साथ ही सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई. हालांकि, इसके लिए दोनों ने काफी गेंदें ली है. चौके के बाद ओवर में कोई और रन नहीं आया है.
25.0 ओवर: पाकिस्तान 99/2
IND vs PAK LIVE Score: शकील और रिजवान की साझेदारी बड़ी होती हुई
कुलदीप यादव के आखिरी ओवर से सिर्फ 4 रन आए हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर नॉन स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट थ्रो था, लेकिन सऊद शकील आसानी से पहुंच गए थे. शकील और रिजवान के बीच साझेदारी 50 रनों के करीब होते हुई...
24.0 ओवर: पाकिस्तान 94/2
India vs Pakistan LIVE: पाकिस्तान 100 के करीब
पाकिस्तान का स्कोर 100 के करीब है. बीते पांच ओवरों में सिर्फ 16 रन आए हैं. पाकिस्तान का रन रेट 4 से भी नीचे हो चुका है. पाकिस्तान 3.91 के रन रेट से रन बना रही है. हालांकि, रिजवान और सऊद शकील क्रीज पर डटे हुए हैं, लेकिन पाकिस्तान पर दवाब लगातार बढ़ रहा है, क्योंकि डॉट गेंद काफी हो रही है. हर्षित के बाद जडेजा को अटैक पर लाया गया है, अब दोनों छोर से स्पिन है. एक छोर से कुलदीप और दूसरे छोर से जडेजा
23.0 ओवर: पाकिस्तान 90/2
IND vs PAK LIVE Score: पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर और डॉट गेंदें
पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में शुरुआती 20 ओवरों में 65.4 फीसदी गेंदें डॉट खेली हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में पहले 20 ओवरों में सबसे अधिक डॉट गेंदें खेलने के मामले में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर अफगानिस्तान है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले 20 ओवरों में डॉट बॉल %
- 65.8 अफ़ग़ानिस्तान
- 65.4 पाक
- 59.6 प्रतिबंध
- 57.3 एनजेड
- 55.7 इंडस्ट्रीज़
- 51.6 एसए
- 46.7 ऑस्ट्रेलिया
- 40.3 इंजी
India vs Pakistan LIVE: 11-20 ओवर में बने सिर्फ 24 रन
शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान के कितनी स्लो बल्लेबाजी की है, उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले 10 ओवरों में पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए, जबकि उसके अलगे 10 ओवरों में पाकिस्तान ने सिर्फ 24 रन बनाए. इस दौरान उसने कोई विकेट नहीं खोया है. पिछला ओवर कुलदीप यादव ने फेंका है. उनके ओवर से भी सिर्फ 2 रन आए हैं.
20.0 ओवर: पाकिस्तान 79/2
India vs Pakistan LIVE: हार्दिक का लंबा स्पैल
हार्दिक पांड्या ने आज अपने पहले स्पैल में छह ओवर फेंके हैं. यह किसी भी वनडे में उनका सबसे लंबा स्पैल है. इससे पहले उन्होंने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में भी इतने ही ओवरों का स्पैल फेंका था.
IND vs PAK LIVE Score: हर्षित आए अटकै पर
गेंदबाजी में बदलाव हुआ है. हर्षित राणा को एक बार फिर अटैक पर लाया गया है. भले ही उन्होंने अभी तक कोई विकेट हासिल नहीं किया हो, लेकिन उन्होंने रन भी अधिक नहीं लुटाए हैं. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 3 रन दिए हैं.
19.0 ओवर: पाकिस्तान 77/2
IND vs PAK LIVE: अक्षर पटेल का कसा हुआ ओवर
अक्षर का कसा हुआ और तेज ओवर, इस ओवर से आए सिर्फ दो रन, पाकिस्तान का रन रेट 4.11 का है. भारत को जल्द से जल्द रिजवान और सऊद शकील को साझेदारी तोड़नी होगी. र्दिक पांड्या के 6 ओवर पूरे हो चुके हैं. और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 18 रन दिए हैं और एक विकेट भी झटका है.
18.0 ओवर: पाकिस्तान 74/2
India vs Pakistan LIVE Score: 46 गेंदों में 25 रनों की साझेदारी
हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल दोनों छोर से लगातार कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान पर लगातार दवाब बन रहा है. बीते पांच ओवरों में सिर्फ 13 रन आए हैं. रिजवान और शकील के बीच साझेदारी 25 रनों की हो चुकी है, लेकिन दोनों ने इसके लिए 46 गेंदें खेलीं हैं. क्या विकेट आने वाला है...
17.0 ओवर: पाकिस्तान 72/2
IND vs PAK LIVE: पाकिस्तान की धीमी बल्लेबाजी
मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील कितनी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों ने पहले पावरप्ले के बाद से सिर्फ 8 रन जोड़े हैं.
16.0 ओवर: पाकिस्तान 70/2
India vs Pakistan LIVE Score: भारत की नजरें तीसरे विकेट पर
भारत को तीसरे विकेट की तलाश है. क्रीज पर अभी पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान मौजूद है. दूसरे छोर से उन्हें सऊद शकील का साथ मिल रहा है. हालांकि, पाकिस्तान के रनों कि गति जरूर कम हुई है. बीते 30 गेंदों से कोई चौका नहीं आया है. पाकिस्तान की नजरें यहां पर एक सादझेदारी करने की होगी.
14.0 ओवर: पाकिस्तान 61/2
IND vs PAK Live Updates: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है, मोहम्मद शमी तीसरे ओवर की गेंदबाज़ी के दौरान परेशान दिखे थे और मैदान से बाहर चले गए थी और उसी दौरान पाकिस्तान को दो झटके भी लगे.
IND vs PAK Live Score: भारतीय गेंदबाज़ों की वापसी
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए पाकिस्तान को दो झटके दे दिए है, पहला विकेट बाबर आजम और दूसरा विकेट इमाम-उल-हक़ के रूप में गिरा है.
IND vs PAK Live Updates:
पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, इमाम-उल-हक़ लौटे पवेलियन
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान को हार्दिक ने दिया पहला झटका, बाबर आउट
पाकिस्तान को हार्दिक ने पहला झटका दिया है, बाबर आजम 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए ये बड़ा झटका है.
IND vs PAK LIVE Score, Champions Trophy 2025 LIVE क्रिकेट स्कोर: मोहम्मद शमी मैदान से हुए बाहर, सामने आया ये अपडेट
शमी पूरी तरह लय में नहीं दिखे. फिर, अपने तीसरे ओवर के बीच में अपने मार्क पर वापस जाते हुए उन्होंने फिजियो को बुलाया और ऐसा लगा कि उनके दाहिने टखने में कुछ गड़बड़ है. वह ओवर पूरा करने में सफल रहे, लेकिन फिर तुरंत मैदान से बाहर चले गए.
India vs Pakistan LIVE Score:
मोहम्मद शमी और हर्षित राणा अब अपने लय में लौटते हुए नज़र आ रहे हैं, टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों के लिए ये मुकाबला सेमीफाइनल के लिहाज से बहुत अहम है.
पाकिस्तान (6 ओवर 26 रन)
IND vs PAK Live Updates: बाबर आजम और इमाम उल हक क्रीज पर
बाबर आजम और इमाम उल हक़ टीम को ठोस शुरुआत देने की कोशिश में हैं, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा अभी गेंदबाज़ी की डोर संभाल रखे हैं.
पाकिस्तान (22 रन 4 ओवर)
IND vs PAK LIVE Score: रिजवान या शमी कौन लाएगा अपने टीम के चेहरे पर खुशी?
कप्तान रिजवान को अपने फैसले पर पछतावा तो नहीं होगा क्योंकि टॉस जीतकर बहुत ज्यादा खुश दिखाई दे रहे थें, लेकिन इस बात को अब सही साबित करने के लिए भारतीय गेंदबाज़ शमी और हर्षित पर बड़ी जिम्मेदारी है.
IND vs PAK LIVE: टॉस जीतकर पाकिस्तान की बढ़ गई है टेंशन
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया कोशिश में है की उन्हें शुरुआती झटके दिए जाये, मोहम्मद शमी के बाद अब हर्षित राणा गेंदबाज़ी के लिए आये हैं, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने के बाद कप्तान रिज़वान और टीम पर भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने का दबाव होगा
IND vs PAK LIVE Score:
पहले ओवर में शमी ने कुल पांच वाइड गेंद डाले और पाकिस्तान ने कुल 6 रन बटोरे
ओवर 1 (6 रन)
Ind vs Pak Live Score:
पाकिस्तान के खिलाफ पहले ओवर की गेंदबाज़ी कर रहे मोहम्मद शमी अब तक पांच वाइड गेंद डाल चुके हैं
India vs Pakistan LIVE Score:
बाबर आजम और इमाम-उल-हक की जोड़ी क्रीज़ पर, भारत को विकेट की तलाश
IND vs PAK LIVE Score: मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने पर कहा
हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, सतह अच्छी दिख रही है. अच्छा लक्ष्य रखना चाहते हैं. ICC इवेंट्स में हर मैच महत्वपूर्ण होता है, हम चीजों को सामान्य रखेंगे. लड़के इन परिस्थितियों से परिचित हैं, हमने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है और हम आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. हम अपना पिछला गेम हार गए थे, लेकिन अब यह हमारे लिए बीता हुआ समय है. एक बदलाव - फखर बाहर हैं, इमाम अंदर हैं.
IND vs PAK Live: टॉस नहीं जीत पाने के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा
रोहित ने टॉस हारने के बाद कहा कि, "इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता, उन्होंने टॉस जीता इसलिए हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. पिछले गेम की तरह ही लग रहा है, पिच धीमी है. हमारे पास बल्लेबाज़ी में एक अनुभवी टीम है इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच धीमी हो जाती है तो हमें क्या करना चाहिए. टीम से बल्ले और गेंद से बेहतरीन खेल दिखाने की ज़रूरत है. पिछला गेम हमारे लिए आसान नहीं था, आप दबाव में खुद को परखना चाहते हैं. "
IND vs PAK: भारतीय इलेवन में कोई बदलाव नहीं
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय इलेवन में कोई बदलाव नहीं है.
भारतीय इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
IND vs PAK Live Score: जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान इलेवन -इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
IND vs PAK Live: पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी.
IND vs PAK Live Updates: कुछ ही देर में होगा टॉस
भारत और पाकिस्तान के बीच टॉस कुछ ही देर में होगा. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी.
IND vs PAK LIVE Score: बुमराह भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे
बुमराह, मैदान पर आए हैं और खिलाड़ियों से मिलते नजर आए हैं. बता दें कि बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं.
India vs Pakistan LIVE: शाहीन अफरीदी vs रोहित शर्मा
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में रोहित शर्मा और शाहीन अफरीदी के बीच तगड़ा मुकाबाला देखने को मिल सकता है. दोनों खिलाड़ी अपने टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं. रोहित का वनडे में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ औसत 51.39 है. 132 पारियों में उन्होंने 1899 गेंदों का सामना करते हुए 1696 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 89.31 है. इस बीच, बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने रोहित को 33 मौकों पर आउट किया है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला देखने में फैन्स को मजा आने वाला है.
India vs Pakistan LIVE Score: भारत-पाक मुकाबले पर शुभमन गिल के दादा जी ने दी शुभकामनाएं
India vs Pakistan LIVE Score Updates:
IND vs PAK LIVE: भारत-पाक मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की एंट्री, तस्वीर ने मचाई फैंस के बीच खलबली
IND vs PAK Live Updates: भारत-पाक मुकाबले को लेकर सुनील गावस्कर का बयान
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करके अपनी राय दी है, गावस्कर ने कहा, "भारत के पास हर तरह की ताकत है, इसलिए वे पसंदीदा हैं. न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान पर भारत से ज़्यादा दबाव होगा. यह एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें पाकिस्तान ने भारत पर बढ़त बनाई है और वे इस रिकॉर्ड को आगे भी बरकरार रखना चाहते हैं." गावस्कर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, "पाकिस्तान की समस्या है उसकी अस्थिर बल्लेबाजी लाइनअप है. भारत इस मैच में पसंदीदा टीम के तौर पर उतरेगा, लेकिन उसे दबाव में रहने वाले मेजबानों से सावधान रहना चाहिए."
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "पाकिस्तान जानता है कि अगर वे भारत से हार जाते हैं तो वे सब कुछ खो देंगे, भले ही वे टूर्नामेंट न जीत पाएं. पाकिस्तान की समस्या अस्थिर बल्लेबाजी लाइनअप है और उनके पास कोई ऐसा फिनिशर नहीं है जो आखिरी पावर-प्ले में खेल को बदल सके. उनकी गेंदबाजी लाइनअप, जो मुख्य रूप से गति पर निर्भर करती है, शायद पिच को पसंद न करे.
Champions Trophy 2025 LIVE: भारत-पाक मुकाबले पर स्टीव वॉ ने कह दी ये बड़ी बात
स्टीव वॉ ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भारत पसंदीदा टीम है. हालांकि, पाकिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता, वॉ ने कहा, "भारत-पाकिस्तान का मैच केवल एक क्रिकेट मैच नहीं है. यह एक बड़ा इवेंट है. पाकिस्तान पिछले 12 महीनों में उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है. वो बहुत अच्छा खेल सकते हैं, इसलिए यह कभी भी सुनिश्चित नहीं होता कि पाकिस्तान की टीम कैसी खेलेगी. भारत पसंदीदा है, लेकिन अगर पाकिस्तान जीतता है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा."
IND vs PAK Live Updates: टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
IND vs PAK Live Updates: अक्षर पटेल की माँ ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
IND vs PAK Live Score: दुबई में कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिमय में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 2 वनडे मैच हुए हैं जिसमें दोनों मैच में भारत को जीत मिली है. साल 2018 में दोनों मैच एशिया कप के दौरान दुबई में खेले गए थे जिसमें भारत को जीत मिली थी. इसके अलावा दुबई में भारत ने अबतक 7 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 6 में जीत मिली है. एक मैच टाई रहा है.
IND vs PAK Live Score: बिहार में भारत की जीत के लिए चल रहा हवन-पूजन
IND vs PAK Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 5 मुकाबले हुए हैं जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 3 मैचों में हराया है. वहीं, भारत को केवल दो मैच में जीत मिली है. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी.
Champions Trophy 2025 Live Updates: वनडे में भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड
वनडे में अबतक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 135 मैच हुए हैं जिसमें भारत को 57 मैचों में जीत मिली है तो वहीं पाकिस्तान को 73 मैचों में जीत नसीब हुई है. वनडे में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहतर है. आखिरी 6 वनडे मैचों में दोनों टीमों के परफॉर्मेंस को देखा जाए तो 5 मैच में भारत को जीत मिली है और एक मैच बिना किसी परिणाम के रहा है.
IND vs PAK Live Updates: भारत की जीत के लिए पूजा-हवन का दौर जारी
IND vs PAK Live Updates: सज कर तैयार दुबई
Champions Trophy, IND vs PAK Live Updates: विराट की नजर सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर
विराट कोहली अपने करियर के 14,000 वनडे रन तक पहुंचने से केवल 15 रन दूर हैं. इस आंकड़े को हासिल करने वाले वनडे क्रिकेट के सिर्फ दो बल्लेबाज हैं—सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा. कोहली इस आंकड़े को छूने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
सचिन तेंदुलकर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ही 6 फरवरी 2006 को पेशावर में अपने 14,000 रन पूरे किए थे. तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 359वें मैच की 350वीं पारी में हासिल की थी. वर्तमान में विराट कोहली ने 298 मैचों की 286 पारियों में 13,985 रन बनाए हैं, जिसमें 73 अर्धशतक और 50 शतक शामिल हैं. उन्हें 14,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 15 रन की जरूरत है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52 की औसत से 678 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका सबसे बड़ा स्कोर 183 रन का है, और इस फॉर्मेट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 शतक भी लगाए हैं.
IND vs PAK LIVE Score: विराट कोहली बनाम पाकिस्तान
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 52 की एवरेज से 678 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन का है. इस फॉर्मेट में कोहली ने पाक के खिलाफ 3 शतक जड़े हैं.
IND vs PAK LIVE Score: भारत-पाक मुकाबले से पहले देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत संभावित 11 (India Playing 11 vs Pakistan ICC Champions Trophy 2025)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान संभावित 11 (Pakistan Playing 11 vs India- ICC Champions Trophy 2025)
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), उस्मान खान, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
IND vs PAK Live Updates: दुबई की पिच क्या असर दिखाएगी?
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में होने वाला है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुल 59 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 22 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. दुबई की पिच धीमी मानी जाती है. यहां पर स्पिनरों को मदद मिलती है. यहां पर लक्ष्य का पीछा करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकता है. दुबई की पिच पर गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 8 विकेट निकाले थे.
IND vs PAK LIVE Score: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 5 मुकाबले हुए हैं जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 3 मैचों में हराया है. वहीं, भारत को केवल दो मैच में जीत मिली है. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी.
Champions Trophy 2025 LIVE: वनडे में किस टीम का पलड़ा है भारी
दोनों देशों के बीच अब तक कुल 135 वनडे मैच हुए हैं, जहां पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत दर्ज की है। भारत की झोली में इस दौरान 57 ही जीत आई हैं. यह आंकड़ा हालांकि दोनों देशों के बीच क्रिकेट और राजनीतिक उतार-चढ़ाव को ठीक से व्यक्त नहीं कर पाता है. यह आंकड़ा बताता है कि 90 के दशक तक महान खिलाड़ियों से सजी पाकिस्तान की टीम भारत पर कितनी हावी थी। लेकिन इसके बाद से टीम इंडिया मैन टू मैन लेवल पर पाकिस्तानी टीम से मीलों आगे हैं. दोनों देशों के बीच अब तक हुए वनडे मुकाबले में पांच ऐसे भी मैच हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकला है. चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी का आने वाला मुकाबला तटस्थ या न्यूट्रल जगह पर हो रहा है, इसलिए दोनों देशों के बीच ऐसी जगहों पर हुए मुकाबलों के बारे में चर्चा करना भी रोचक होगा.
Champions Trophy LIVE Updates: शोएब अख्तर ने दिया पाकिस्तान को पैगाम
"पाकिस्तान-हिंदुस्तान मैच बड़ा दिन है और जैसा कि आप जानते हैं कि हम पहला मैच हार चुके हैं और भारत के साथ दूसरा मैच हैं, तीसरे मैच में वॉस आउट का खतरा है. पाकिस्तान के सामने समस्या ज्यादा है, लेकिन मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास सबसे अच्छा विकल्प है कि वह टॉस जीतकर अच्छे रन बनाए और 300 रन तक पहुंचने की कोशिश करें अगर वे ऐसा करते हैं तो यह शानदार होगा और फिर गेंदबाजी आक्रमण के साथ आक्रमण करें.
Champions Trophy 2025, IND vs PAK Live Updates: भारत-पाक मुकाबले से पहले राशिद लतीफ की भविष्यवाणी
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma vs PAK), जो भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे माने जाते हैं, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी (IND vs PAK) के मुकाबले में शायद अपना आखिरी मैच खेलेंगे. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने आईएएनएस से एक विशेष बातचीत में कहा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह जोड़ी शायद ही कभी अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेलेगी. उन्होंने कहा कि विराट और रोहित ने पहले ही T20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, और अगला बड़ा ICC टूर्नामेंट, 2027 का वनडे विश्व कप होगा, जो दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा.