भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर एशिया कप में महामुकाबला होने जा रहा है. एक बार फिर मैदान पर रोमांच का तड़का लगने वाला है. पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से भारतीय टीम के हौसले तो बुलंद होंगे ही लेकिन टीम हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की भरपाई कैसे करेगी, ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा.
एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा, मैच का सीधा प्रसारण कहां पर होगा, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आदि की जानकारी यहां पर देखें.
1.एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला रविवार 4 सितंबर 2022 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
2.भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का समय क्या होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
3.भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का सीधा प्रसारण कहां पर देख सकते हैं?
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
4.क्या भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध है?
हां, भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग उपलब्ध है, मैच को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
IND vs PAK Asia Cup 2022 : आज ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा की जगह लेगा ये खिलाड़ी