- भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी.
- विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 मैचों में 1657 रन बना चुके हैं और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करीब हैं
- कोहली 94 रन बनाते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
Virat Kohli On Verge Of Sachin Tendulkar's Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. फैंस की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी. दोनों ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी फॉर्म दिखाई थी. फैंस को उम्मीद होगी कि दोनों अपनी फॉर्म जारी रखें और कीवी टीम के खिलाफ रनों का अंबार लगाएं. वहीं इस सीरीज के दौरान पूर्व कप्तान कोहली की नजर सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकॉर्ड पर होगी.
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 मैचों में 55.23 की औसत से 1657 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 9 अर्द्धशतक आए हैं. वहीं क्रिकेट के भगवान के कीवी टीम के खिलाफ 42 मैचों की 41 पारियों में 46.05 की औसत से 1750 रन बनाए हैं. अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में 94 रन और बना लेते हैं तो वह वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें, इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिनके नाम 23 मैचों में 52.59 की औसत से 1157 रन हैं.
वहीं रोहित शर्मा ने 31 मैचों में 38.32 की औसत से 1073 रन बनाए हैं. अगर कोहली के साथ साथ रोहित का भी बल्ला चला तो वह भी इस रिकॉर्ड लिस्ट में लंबी छलांग लगा सकते हैं. रोहित अगर इस सीरीज में 85 रन बना लेते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे.
बता दें, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 120 वनडे हुए हैं और इस दौरान टीम इंडिया ने 62 मैच जीते हैं जबकि 50 में उसे हार मिली है. वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के जीत-हार का 1.24 का रिकॉर्ड है. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह घरेलू परिस्थितियों में अपने रिकॉर्ड को और बेहतर बनाए.
यह भी पढ़ें: मुस्ताफ़िज़ुर मुद्दे पर बांग्लादेश की नाराज़गी- BCCI को कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी?
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: 'कभी राइड-कभी लेफ्ट' वर्ल्ड कप से ग्लेन फिलिप्स कर रहे खास ट्रेनिंग, गेंदबाजों में मचेगी खलबली














