ऐसा लगता है कि पूर्व ओपनर वसीम जाफर मानो memes विशेषज्ञ बन गए हैं. हालिया सीरीज में तो जाफर ने लगातातर ही न्यूजीलैंड को लेकर हर दिन और मैच दर मैच मजेदार मीम्स कू और ट्विटर पर पोस्ट किए हैं. यही वजह है कि जाफर को नया मीम्स विशेषज्ञ कहा जा रहा है और उनके मीम्स इतने ज्यादा मजेदार होते हैं कि आप हंसे बिना नहीं ही रह सकते. अब न्यूजीलैंड की हार के बाद जाफर ने मीम्स की पिच पर बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड पर एक बड़ा कटाक्ष किया है. करोड़ों भारतीय प्रशंसकों ने जाफर के इस मीम्स को हाथों-हाथ लिया है और उन्होंने भी इस मीम्स पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
.यह भी पढ़ें: Shubman Gill ने लगाया चौका तो सचिन-सचिन कहकर फैन्स करने लगे चीयर, Video ने जीता दिल
जाफर ने जीत के बाद एक के बाद एक कई मीम्स रूपी छक्के जड़े हैं
हरभजन ने चौंकाया, अब रहाणे की जगह टेस्ट टीम में मुश्किल, अफ्रीका के खिलाफ यह खिलाड़ी लेगा उनकी जगह
जाफर की कलम का एक और बाण !
Koo AppNZ played well but they'll rue not playing Wagner at Kanpur. India were 51-5 with 6 first choice players missing yet managed to break away and almost win. NZ have to consistently win away from home for teams to fear them. Cos everyone wins at home (except England ). #INDvNZ- Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) 6 Dec 2021
VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने पिछले दिनों एमपी के गांवों का दौरा किया था.