Video: भारत की हार पर अख्तर का तंज, कहा- इंस्टाग्राम पर क्रिकेट खेलना छोड़ दें और...

शोएब अख्तर ने खिलाड़ियों को सुझाव दिया है कि, 'इंस्टाग्राम पर क्रिकेट खेलना छोड़ दें और ग्राउंड पर क्रिकेट खेलना शुरू कर दें.' उन्होंने भारतीय गेंदबाजी क्रम को भी मजबूत करने का संदेश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शोएब अख्तर ने भारत की हार पर कसा तंज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शोएब अख्तर ने भारत की हार पर कसा तंज
ब्लैक कैप्स ने आठ विकेट से दी थी शिकस्त
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भी किया आगाह
दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम (India) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. विराट सेना को अपने दूसरे मुकाबले में बीते 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के सामने भी एक बड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी. T20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे मजबूत मानी जा रही टीम के इस घटिया प्रदर्शन से हर कोई हैरान है. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के 46 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी अपना विचार रखा है. 

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम के बारे में बात करते हुए कहा है, 'मैच तो आपने देख ही लिया. हिंदुस्तान की शामत तो आनी ही थी और वो आ चुकी है. वो हार चूके हैं. उन्होंने बहुत बुरी तरह से खेला है.' उन्होंने आगे कहा, 'आज के मुकाबले को देखकर नहीं लगता था कि आज हिंदुस्तान मैच खेलने आया भी था. ऐसा लगता है आज बस न्यूजीलैंड मैच खेलने आई थी.'

IND vs NZ: लगातार दूसरी हार पर भड़के क्रिकेटप्रेमी, कोहली पर उतारा गुस्सा

इसको अलावा उन्होंने भारतीय मीडिया को भी लताड़ा है. उन्होंने बात करते हुए कहा, 'एवरेज प्रदर्शन हिंदुस्तान के द्वारा. जितनी बाते कर रहे थे और हिंदुस्तानी मीडिया ने जितना टीम के उपर प्रेसर बनाया हुआ था, मुझे पूरा यकीन था ये फसेंगे.' 

Advertisement

उन्होंने भारतीय टीम के किस्मत के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा टॉस उनके पक्ष में नहीं गया. इसके अलावा उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा हर बल्लेबाज जो भी आया उसने उठाकर मारने की कोशिश की. 

Advertisement

अख्तर ने ईशान किशन से पारी की शुरुआत करवाने के फैसले पर भी आश्चर्य जताया है. अख्तर के अनुसार रोहित शर्मा से पारी की शुरुआत करवानी चाहिए थी. वहीं उन्होंने पांड्या के गेंदबाजी पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा, 'पांड्या आखिर में गेंदबाजी करने आए. उन्हें पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी.' अख्तर के अनुसार कल के मुकाबले में भारतीय टीम किस पॉलिसी के साथ खेल रही थी उनके समझ के परे है.

Advertisement

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से निराश हैं भारतीय दिग्गज, कही ये बातें

पूर्व तेज गेंदबाज के अनुसार भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला अब जितना बहुत जरूरी हो गया है. अगर टीम यहां भी फंसती है तो विराट सेना के लिए बहुत बुरा हो जाएगा. उन्होंने खिलाड़ियों को सुझाव दिया है कि, 'इंस्टाग्राम पर क्रिकेट खेलना छोड़ दें और ग्राउंड पर क्रिकेट खेलना शुरू कर दें.' उन्होंने भारतीय गेंदबाजी क्रम को भी मजबूत करने का संदेश दिया है. उनका मानना है कि इस गेंदबाजी क्रम के साथ आप मैच नहीं जीत सकते हैं.'

Advertisement

T20 वर्ल्ड कप में भारत को अफगानिस्‍तान से भी रहना होगा सावधान

. ​

Featured Video Of The Day
China को दुनिया की Factory कहा जाता है, कैसे किया चीन ने ये चमत्कार? Apurva Explainer में जानिए