IND vs NZ: द्रविड़ को कोच के रूप में मिली पहली टेस्ट सीरीज जीत, बोले- अब तो आगे टीम चयन करना सिरदर्द है..'

IND vs NZ: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravi) ने सोमवार को यहां संकेत दिये कि टीम प्रबंधन आगे कुछ कड़े फैसले ले सकता है और उन्होंने खिलाड़ियों के साथ स्पष्ट संवाद पर जोर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत पर बोले राहुल द्रविड़
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज जीत पर बोले राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों सराहा
जंयत यादव और फॉलोऑन न देने पर भी बोले कोच राहुल द्रविड़

IND vs NZ: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सोमवार को यहां संकेत दिये कि टीम प्रबंधन आगे कुछ कड़े फैसले ले सकता है और उन्होंने खिलाड़ियों के साथ स्पष्ट संवाद पर जोर दिया. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज के लिये विश्राम दिया गया जबकि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले मैच में नहीं खेले थे. रवि शास्त्री से कमान संभालने के बाद द्रविड़ की कोच के रूप में यह पहली टेस्ट सीरीज थी जिसमें मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर ने एक-एक शतक लगाया. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Pujara) पर दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम में अपनी जगह बचाये रखने का दबाव है और ऐसे में द्रविड़ की टिप्पणी महत्वपूर्ण है.

IND vs NZ: भारत की ऐतिहासिक जीत में विराट कोहली के नाम वर्ल्ड क्रिकेट में दर्ज हुआ अनोखा कारनामा

द्रविड़ ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट में 372 रन की रिकार्ड जीत के बाद कहा, ‘‘युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और चयन को लेकर यह अच्छा सिरदर्द है. प्रत्येक अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है और हर कोई एक दूसरे के लिये कड़ी चुनौती पेश कर रहा है.'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हमारा यह सिरदर्द और बढ़ेगा और हमें कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं लेकिन जब तक हमारा स्पष्ट संवाद रहता है और हम खिलाड़ियों को समझाते हैं कि ऐसा क्यों हुआ तब तक कोई समस्या नहीं है.''

Advertisement

बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट लिये और दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की, जयंत यादव ने दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट लिये जिसमें दूसरी पारी के चार विकेट शामिल हैं. द्रविड़ ने कहा कि सीरीज की जीत को एकतरफा कहना गलती होगी.

Advertisement

Ind vs Nz: विराट बोले कि यह ठीक है कि हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की, लेकिन...

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘विजेता के रूप में सीरीज का अंत करना अच्छा है. कानपुर में भी हम जीत के करीब पहुंच गये थे लेकिन आखिरी विकेट नहीं ले पाये. यहां हमने कड़ी मेहनत की. परिणाम भले ही एकतरफा लग रहा हो लेकिन पूरी श्रृंखला में हमने कड़ी मेहनत की. द्रविड़ ने कहा कि खिलाड़ी प्रत्येक मैच में सुधार करने के लिये बेताब हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगा कि खिलाड़ी मौकों का फायदा उठाने के लिये तत्पर हैं. टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ी नहीं थे लेकिन उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ियों को श्रेय जाता है. जयंत को कल जूझना पड़ा था लेकिन उसने उससे सबक लिया और आज अच्छा प्रदर्शन किया.''

Advertisement

द्रविड़ ने कहा, ‘‘मयंक, श्रेयस, सिराज जिन्हें बहुत अधिक मौके नहीं मिले. अक्षर को गेंदबाजी के अलावा के बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा लगा। इससे हमारे पास कई विकल्प हो गये हैं. इससे हमें मजबूत टीम बनाने में मदद मिलेगी.'' भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 62 रन पर आउट करने के बावजूद फालोऑन नहीं दिया और द्रविड़ ने इस फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास पर्याप्त समय था और इसलिए फालोऑन देने के बारे में नहीं सोच रहे थे, टीम में कई युवा बल्लेबाज हैं और हम उन्हें इस तरह की परिस्थितियों में बल्लेबाजी का मौका देना चाहते थे,''

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: समंदर से आसमान तक दुश्मन के दांत खट्टे करने के लिए भारतीय सेना है तैयार