IND vs NZ: भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों का हाल देख माइकल वॉन की मस्ती, बोले- समझो यह भारतीय टीम WC से बाहर

T20 WC India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारतीय बल्लेबाजों का बुरा फॉर्म

T20 WC India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए हैं. रोहित शर्मा, केएल राहुल के साथ-साथ विराट कोहली जैसे बल्लेबाज 50 रन के अंदर आउट होकर पवेलियन में जाकर बैठ गए. भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों के परफॉर्मेंस को देखकर जहां फैन्स काफी खफा हैं तो वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ट्टीट कर चुटकी ली, वॉन ने दो ट्वीट किए और भारतीय टीम के बल्लेबाजों पर निशाना साधा, एक ट्वीट में वॉन ने लिखा, 'भारत इस T20WorldCup से बाहर हो सकता है, टीम की मानसिकता और दृष्टिकोण भारत का कितना गलत रहा है'.

IND vs NZ: रोहित शर्मा का छूटा था लॉलीपॉप कैच, देखकर वाइफ ने ली राहत की सांस, देखें Video

माइकल वॉन ने पहले ट्वीट में भारतीय बल्लेबाजों के रणनीति पर सवाल खड़े कर किए तो वहीं दूसरे ट्वीट में भारतीय टीम के परफॉर्मेंस को बिता हुआ करार दिया है. माइकल वॉन ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'भारतीय टीम 2010 की क्रिकेट खेल रही है, उससे खेल काफी आगे बढ़ चुका है.' 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में  ईशान किशन ने 4 रन बनाए, केएल राहुल ने 18 रन की पारी खेली. इसके अलावा रोहित शर्मा 14 रन ही बना सके. दरअसल रोहित का एक कैच भी छूटा था. ऐसा लगा था कि कैच छूटने के बाद रोहित बड़ा स्कोर करेंगे लेकिन ऐसा हो न सका. वहीं. दूसरी ओर भारत के कप्तान विराट कोहली भी कोई खास स्कोर नहीं बना सके. विराट ने 9 रन की पारी खेली.

Advertisement

IND vs NZ: विराट कोहली फिर हारे टॉस, प्लेइंग XI में 'Lord' शार्दुल को मौका, फैन्स ने शेयर किए मीम्स

Advertisement

भारत के ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थी लेकिन 12 रन की पारी खेलने बाद एडम मिल्ने ने उन्हें बोल्ड कर तगड़ा झटका दिया. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम के बल्लेबाजों का औसत बिल्कुल खराब रहा था. यदि न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ भारतीय टीम आजका मैच हारती है तो सेमीफाइनल की रेस में बने रहना टीम के लिए मुश्किल हो जाएगा.

VIDEO:भारत Vs न्यूजीलैंड, मैच के लिए फैंटेसी टिप्स और प्रिडिक्शंस | Fantasy Gully

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankar Resignation: जगदीप धनखड़ ने छोड़ा सरकारी बंगला, पद छोड़ने के बाद बंगला छोड़ा
Topics mentioned in this article