IND vs NZ: पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टेस्ट में डेब्यू किया और शतक जमाने में सफल रहे. कानपुर टेस्ट मैच में अय्यर ने पहली पारी में 105 रन और दूसरी पारी में 65 रन की पारी खेली थी. अय्यर का कानपुर टेस्ट ड्रीम डेब्यू रहा. वहीं, मुंबई टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली, भारत ने 372 रनों से न्यूजीलैंड को हरा दिया. मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat KOhli) ने विजेता ट्रॉफी उठाई. इसके बाद कोहली ने जो किया उसने फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल कप्तान कोहली ने विजेता ट्रॉफी सीधे जाकर डेब्यू टेस्ट सीरीज खेलने वाले श्रेयस अय्यर को दे दी. बीसीसीआई ने जश्न का वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में अय्यर कोहली के बाद विजेता ट्रॉफी पकड़े हुए हैं और सभी साथियों के साथ मुंबई में मिली जीत का जश्न मनाते नजर आए हैं. इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. बता दें कि दूसरे टेस्ट में अय्यर ने 18 और 14 रन की पारी खेली.
ICC Team Rankings: न्यूजीलैंड से सीरीज जीतकर फिर से भारत बना नंबर वन टेस्ट टीम, देखें टॉप 10
भले ही श्रेयस अय़्यर दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार आगाज करके दिखा दिया है कि उनका टेस्ट क्रिकेट में भविष्य काफी आगे है और वो टेस्ट में भारत के मध्यक्रम में फिट बैठते हैं. अब भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. सभी को उम्मीद है कि अय्यर का चयन टेस्ट सीरीज के लिए होगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत ने भारत को फिर से बनाया नंबर वन टेस्ट टीम
विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला जीतकर भारत ने सोमवार को आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया. भारत ने कानपुर में पहला मैच ड्रॉ होने के बाद मुंबई में खेले गये दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 372 रन की शानदार जीत दर्ज की. भारत जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था.
IND vs NZ: एक पारी में 10 विकेट लेने वाले बॉलर को नहीं मिला Player of The match, फैन्स भड़के
विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के अब 124 रेटिंग अंक हैं और उसके बाद न्यूजीलैंड (121), ऑस्ट्रेलिया (108), इंग्लैंड (107), पाकिस्तान (92), दक्षिण अफ्रीका (88), श्रीलंका (83), वेस्टइंडीज (75), बांग्लादेश (49) और जिम्बाब्वे (31) का नंबर आता है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में भारत 42 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. श्रीलंका दो मैचों में दो जीत के साथ इस तालिका में शीर्ष पर है जबकि पाकिस्तान 66.66 के जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है. (भाषा के साथ)
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.