IND vs NZ: रोहित के कप्तान बनने और कोच द्रविड़ पर बोले KL Rahul- बदलेगा टीम इंडिया का कल्चर, देखें Video

भारतीय T20 टीम के उपकप्तान केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से पहले केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान
रोहित को कहा- वह कुशल रणनीतिकार हैं
17 नवंबर को आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
नई दिल्ली:

भारतीय T20 टीम के उपकप्तान केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं और उनका कहना है कि मुख्य कोच द्रविड़ अच्छे ‘टीम कल्चर' पर फोकस के लिये जाने जाते हैं जबकि रोहित कुशल रणनीतिकार हैं. इस श्रृंखला से भारतीय क्रिकेट के नये युग का भी सूत्रपात हो रहा है. टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो गया जबकि विराट कोहली T20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. अगला विश्व कप 12 महीने ही दूर है और राहुल ने कहा कि टीम प्रबंधन जल्दी ही तय करेगा कि इस प्रारूप में क्या सर्वश्रेष्ठ हो सकता है. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि राहुल द्रविड़ को लंबे समय से जानता हूं. अपने कैरियर की शुरूआत से ही मैने उनकी सलाह पर अमल करके खेल को बेहतर समझा है और बल्लेबाजी की कला में खुद को निखारने की कोशिश की है. कर्नाटक में उन्होंने हम सभी की काफी मदद की है.'

उन्होंने कहा ,‘‘ एक कोच के तौर पर वह सभी युवा खिलाड़ियों के साथ रहे हैं. उनका मुख्य कोच के रूप में आना उनसे काफी कुछ सीखने का मौका है. हम सभी को पता है कि वह कितना बड़ा नाम है और उन्होंने देश के लिये क्या कुछ किया है.'' राहुल ने कहा ,‘‘ मैने भारत ए के लिये कुछ मैच खेले हैं और यहां अभ्यास के लिये आने से पहले उनके साथ संक्षिप्त बातचीत की. वह अच्छे टीम कल्चर के हिमायती रहे हैं और ऐसा माहौल बनाने पर फोकस रखते हैं कि बतौर क्रिकेटर और बतौर इंसान हम और बेहतर हो सकें.' उन्होंने कहा ,‘‘ वह अपने कैरियर के दौरान हमेशा टीम के लिये पहले सोचते थे और यही संस्कृति वह अपने साथ लेकर आयेंगे जिसमें हर कोई निजी लक्ष्यों पर टीम के हितों को तरजीह देगा.''

Advertisement

कैमरून ग्रीन की जोरदार बाउंसर पर बल्लेबाज का हेलमेट दो मीटर दूर गिरा, देखें Video

रोहित के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ हमने आईपीएल में उसे देखा है और उसके आंकड़े सब कुछ कहते हैं. उसे खेल की जबर्दस्त समझ है और वह कुशल रणनीतिकार है. यही वजह है कि कप्तान के तौर पर वह इतना कुछ हासिल कर सका.'' उन्होंने कहा ,‘‘ वह ड्रेसिंग रूम में ठहराव लेकर आयेगा. अगले कुछ सप्ताह में यह जानना रोचक होगा कि टीम के लिये उसके क्या लक्ष्य हैं. टीम खेल में फैसले सामूहिक तौर पर लिये जाते हैं और नेतृत्व समूह का काम यह सुनिश्चित करना होता है कि हर किसी को उसकी भूमिका का इल्म हो और वह टीम में सुरक्षित महसूस करे.''

Advertisement
Advertisement

T20 वर्ल्ड कप 2021 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का हुआ बुरा हाल, गावस्कर ने आईसीसी से की अब खास अपील

Advertisement

भारतीय टीम टी20 विश्व कप से जल्दी बाहर हो गई और राहुल ने कहा कि अब नये सिरे से रणनीति बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा ,‘‘हम सभी को बैठकर मिलकर फैसला लेना होगा कि बेहतर प्रदर्शन के लिये क्या किया जा सकता है. अगले कुछ दिन में इस पर बात होगी.'' हरफनमौला हार्दिक पंड्या को टीम में जगह नहीं मिली है और राहुल ने कहा कि उसे पता है कि वापसी के लिये उसे क्या करना है. उन्होंने कहा ,‘‘ हार्दिक और मैं अच्छे दोस्त हैं और हमने इस पर बात की है. वह काफी चतुर है और उसे पता है कि उसे कड़ी मेहनत करके वापसी करनी है.''

T20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
New CJI Justice BR Gavai Oath Ceremony: देश के 52वें CJI बने जस्टिस बी आर गवई | President Murmu