Ind vs Nz: विराट की बैटिंग से ईशान और अय्यर हुए अभिभूत, नेट के पीछे से बारीकी से किया अध्ययन, Video

T20 World Cup, Ind vs Nz: ईशान किशन जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में इलेवन में शामिल किए जाने के प्रबल दावेदार हैं, तो वहीं श्रेयस अय्यर रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ind vs Nz: ईशान का दावा न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत ही मजबूत है
नयी दिल्ली:

पाकिस्तान से पहले मुकाबले में मिली दस विकेट से हार के बाद अब टीम इंडिया जी-जान से न्यूजीलैंड के खिलाफ (Ind vs Nz) रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले की तैयारी में जुट गयी है. और वीरवार को आयोजित प्रैक्टिस सेशन में अलग-अलग से छोटे-छोटे सेशन के जरिए तैयारी की गयी. बहरहाल, जब कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नेट पर बैटिंग के लिए पहुंचे, तो उनके युवा चेलों ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने किसी स्टूडेंट की तरह उनकी बल्लेबाजी का अध्यन किया. 

बैटिंग के दौरान विराट ने एक से बढ़कर एक शॉट खेले और कोहली के हर शॉट इनके मुंह से शॉट...क्या बात...शॉट  विराट भाई ही निकलता रहा. इन युवाओं का अंदाज बताता है कि भारतीय क्रिकेट की अगली पीढ़ी भारतीय कप्तान के खेल को कितना ज्यादा पसंद करती है और फॉलो करती है. 

Advertisement

ईशान किशन जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में इलेवन में शामिल किए जाने के प्रबल दावेदार हैं, तो वहीं श्रेयस अय्यर रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल है. दोनों ही भारतीय क्रिकेट के भविष्य के बड़े सितारे हैं. उम्मीद है कि जिस तरह ये नेट पर कोहली की बैटिंग से अभिभूत दिखायी पड़े, उसने इन दोनों को काफी प्रेरित किया होगा. 

Advertisement
Advertisement

फैंस अब बस यही उम्मीद और प्रार्थना कर रहे हैं, जिस तरह की बैटिंग विराट ने सेशन में कर रहे हैं, वह बल्लेबाजी वह न्यूजीलैंड के खिलाफ जरूर करें क्योंकि यह वह मैच है, जो भारत की राह खोल सकता है, तो बंद करने का भी काम कर सकता है. 

Advertisement

IPL:  जो संकेत आ रहे हैं, उससे लगता है कि हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Uttarakhand Visit: मुझे मां गंगा ने गोद ले लिया है... उत्तराखंड के हर्षिल में बोले पीएम मोदी