पाकिस्तान से पहले मुकाबले में मिली दस विकेट से हार के बाद अब टीम इंडिया जी-जान से न्यूजीलैंड के खिलाफ (Ind vs Nz) रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले की तैयारी में जुट गयी है. और वीरवार को आयोजित प्रैक्टिस सेशन में अलग-अलग से छोटे-छोटे सेशन के जरिए तैयारी की गयी. बहरहाल, जब कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नेट पर बैटिंग के लिए पहुंचे, तो उनके युवा चेलों ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने किसी स्टूडेंट की तरह उनकी बल्लेबाजी का अध्यन किया.
बैटिंग के दौरान विराट ने एक से बढ़कर एक शॉट खेले और कोहली के हर शॉट इनके मुंह से शॉट...क्या बात...शॉट विराट भाई ही निकलता रहा. इन युवाओं का अंदाज बताता है कि भारतीय क्रिकेट की अगली पीढ़ी भारतीय कप्तान के खेल को कितना ज्यादा पसंद करती है और फॉलो करती है.
ईशान किशन जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में इलेवन में शामिल किए जाने के प्रबल दावेदार हैं, तो वहीं श्रेयस अय्यर रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल है. दोनों ही भारतीय क्रिकेट के भविष्य के बड़े सितारे हैं. उम्मीद है कि जिस तरह ये नेट पर कोहली की बैटिंग से अभिभूत दिखायी पड़े, उसने इन दोनों को काफी प्रेरित किया होगा.
फैंस अब बस यही उम्मीद और प्रार्थना कर रहे हैं, जिस तरह की बैटिंग विराट ने सेशन में कर रहे हैं, वह बल्लेबाजी वह न्यूजीलैंड के खिलाफ जरूर करें क्योंकि यह वह मैच है, जो भारत की राह खोल सकता है, तो बंद करने का भी काम कर सकता है.
IPL: जो संकेत आ रहे हैं, उससे लगता है कि हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जा रहे हैं.