IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से निराश हैं भारतीय दिग्गज, कही ये बातें

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मिली आठ विकेट से बड़ी हार के बाद देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी है, जो इस प्रकार हैं- 

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का 28वां मुकाबला बीते 31 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) क्रिकेट टीम के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ऐतिहासिक जीत प्राप्त करने में कामयाब होगी, लेकिन ऐसा न हो सका. विराट सेना को ब्लैक कैप्स के सामने आठ विकेट से करारी शिकस्त खानी पड़ी. इससे पहले 24 अक्टूबर को पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के सामने भी टीम इंडिया नतमस्तक हो गई थी. कीवी टीम के खिलाफ मिली इस बड़ी हार के बाद देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी है, जो इस प्रकार हैं- 

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag):

भारतीय टीम के पूर्व 43 वर्षीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सहवाग ने कू पोस्ट करते हुए लिखा है, 'भारत की ओर से बेहद निराशाजनक. न्यूजीलैंड अद्भुत थे. भारत की बॉडी लैंग्वेज बहुत अच्छी नहीं थी, खराब शॉट चयन और अतीत में कुछ समय की तरह, न्यूजीलैंड ने वस्तुतः सुनिश्चित किया है कि हम इसे अगले चरण में नहीं बनाएंगे. यह भारत को आहत करेगा और कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण के लिए समय #IndvsNZ.'

Advertisement

T20 World Cup: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर T20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

सैयद सबा करीम (Syed Saba Karim):

53 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'टीम इंडिया की पूरी बैटिंग लाइन-अप बुरी तरह फेल हो गई. कोई भी टीम बेखौफ बैटिंग के दम पर T20 का मैच जीतती है. ऐसी टीमों को कामयाबी नहीं मिलती है जो 7वें से 16वें ओवर के बीच कोई बाउंड्री न लगा सके. टीम इंडिया का बेहद निराशाजनक खेल SabseBadaStadium #IndVsNZ'

Advertisement
Advertisement

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra):

भारतीय पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'दिल टूट गया एक बार फिर…'

Advertisement

IND vs NZ: भारत को मिली शर्मनाक हार से निराश कोहली, बोले- हम साहस नहीं दिखा पाए...'

वसीम जाफर (Wasim Jaffer):

भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद दिल टूटने की इमोजी लगाई है.

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa):

भारतीय टीम से बाहर चल रहे 35 वर्षीय खिलाड़ी उथप्पा ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'निराशाजनक हार. बल्लेबाजी संभावित लग रही थी और हम हमेशा खेल से पीछे रहे. हालांकि न्यूजीलैंड को श्रेय- एक स्पष्ट गेम प्लान के साथ आए और पूरी तरह से काम किया. सभी से आग्रह है कि वे लड़कों का समर्थन करते रहें जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. आइए अब और नफरत न फैलाएं.'

Ind vs Nz: ये 5 बड़े कारण टीम विराट को महत्वपूर्ण मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ ले डूबे

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara):

मौजूदा 33 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज पुजारा ने पोस्ट करते हुए लिखा है, 'वह परिणाम नहीं जो हम दुर्भाग्य से चाहते थे. न्यूजीलैंड ने आज बेहतर योजना बनायीं और यही अंतर था. खिलाडी निराश होंगे, लेकिन हमें इस हार से मुंह मोड़ने और विश्वास बनाए रखने की जरूरत है!'

बता दें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में विपक्षी टीम के गेंदबाजों के सामने जूझती हुई नजर आई और निर्धारित ओवरों में साथ विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने इसे दो विकेट के नुकसान पर 14.3 ओवरों में 33 गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला

. ​

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन के खिलाफ हो रही है साजिश? Pushpa 2 | Revanth Reddy