Ind vs Nz: "भारत 44 नहीं, 113 रन से जीतता, अब नॉकआउट मैच हैं", केएल राहुल को लेकर उठा बड़ा और गंभीर सवाल

India vs Australia: जब भारत मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट मैच में सेमीफाइनल खेलने उतरेगा, तो उससे पहले ही प्रबंधन के सामने बड़ा और गंभीर सवाल खड़ा हो गया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC Champions Trophy 2025:
नई दिल्ली:

चैंपियस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में रविवार को टीम रोहित ने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया. और अगर ऐसा हुआ, तो इसके पीछे वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का जड़ा "पंजा" रहा. लेकिन आप सोचिए कि अगर एक बार को वरुण पंजा नहीं जड़ते, तो मैच में क्या होता? सवाल बड़ा इसलिए हो चला है कि टीम में फर्स्ट विकेटकीपर के नाम  पर चयनित किए गए ऋषभ पंत की जगह पिछले तीनों मैचों में बतौर विकेटकीपर केएल राहल (KL Rahul) ने स्टंप के पीछे दो बड़ी चूक कीं. अगर केएल राहुल यह गलती न करते, तो भारत 44 रन से नहीं, बल्कि 113 रन से मैच मैच जीतता. अब जबकि नॉकआउट मैच सिर पर खड़े हैं, तो ऐसे में इस समस्या को भारतीय प्रबंधन किस रूप में लेगा, यह देखने वाली बात होगी क्योंकि हर मैच में वरुण चक्रवर्ती पंजा नहीं ही जड़ेंगे. और नॉकआउट स्टेज में दिन विशेष पर की गई गलती सार किए-कराए पर पानी फेर सकती है. 

केएल राहुल की पहली बड़ी चूक

केएल राहुल से पहली बड़ी गलती अक्षर पटेल के फेंके 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई. तब 81 रन बनाने वाले केन विलियमसन 18 रन पर थे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर केन कट खेलने गए. गेंद ने बल्ले का मोटा किनारा लिया. गेंद केएल राहुल के  हाथों से टकराई, लेकिन वह इसे दस्तानों में समेटने में नाकाम साबित हुए.  इस तरह यह कैच छोड़ना भारत को 69 रन महंगा साबित हुआ क्योंकि केन 18 के निजी योग पर जीवनदान मिलने के बाद 81 तक पहुंचे. और इन 69 रन को 44 में जोड़ने पर योग 113 होता है. लेकिन केएल की गलती यहीं ही खत्म नहीं हुई.

Advertisement

केएल राहुल की दूसरी गलती

इसे हॉफ चांस कहा जा  सकता है! यह जडेजा के फेंके 35वें ओवर की आखिरी गेंद थी. विलियमसन ने हल्की बाहर जाती गेंद पर इन-साइड-आउट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और यह केएल के दस्तानों से छूती हुई चली गई. यह तेज गेंद थी और निश्चित तौर पर कैच लपकने के लिए कीपर को बेहतरीन प्रयास करना था या यहां एक चुस्त-दुरुस्त फुर्तीला विकेटकीपर होता. बहरहाल, केएल राहुल ने यहां भी आलोचकों को जवाब देने का मौका गंवा दिया. तब विलियमसन 69 के स्कोर पर थे. और यह कैच भी 12 रन महंगा साबित हुआ.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
March 3 Top International News: EU Meeting London- यूरोपीय देशों की Ukraine पर अहम बैठक| Trump| Putin