Ind vs NZ: बारिश में धुला पहला मुकाबला, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे आखिरी दो टी20 मुकाबले

आईपीएल 2022 (Ipl 2022) में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी जिसके बाद हार्दिक पंड्या के कप्तानी की हर तरफ सराहना हुई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कब और कहां खेला जायेगा आखिरी दो टी20 मुकाबला 

Ind vs Nz: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में मिली करारी हार के बाद भारतीय फैंस को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ एक शानदार मुकाबले का इंतज़ार था जो आज वेलिंग्टन में खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से खेल की शुरुआत ही नहीं हो पाई. टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के समाप्त होने के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जिस वजह से टी20 टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को दी गई है. पहले टी20 मुकाबला बारिश में धूल जाने के बाद अब फैंस को आखिरी के दो टी20 मुकाबले का इंतज़ार है. आईपीएल 2022 (Ipl 2022) में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी जिसके बाद हार्दिक पंड्या के कप्तानी की हर तरफ सराहना हुई थी. जिसके बाद हार्दिक पंड्या को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दो टी 20 मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी थी और टीम इंडिया ने वो सीरीज 2-0  से अपने नाम की थी.

कब और कहां खेला जायेगा आखिरी दो टी20 मुकाबला 

दूसरा टी20 मुकाबला 20 नवंबर को माउंट मोंगानुई में खेला जायेगा और सीरीज का तीसरा व आखिरी टी20 मुकाबला नेपियर में 22 नवंबर को खेला जायेगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीमें इस प्रकार हैं -
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

Advertisement

यह भी पढ़े-

* Nz vs Ind 1st T20I: IPL 2023 में कैमरून ग्रीन के खेलने को लेकर ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने बताई अंदर की बात

युवा फैन ने डेविड वार्नर से मांगी टी-शर्ट, वार्नर ने ऐसे दिया जवाब, देखें वीडियो

VIDEO: अब सूर्यकुमार यादव को रिकॉर्ड तोड़ने का मौका अगले मुकाबले में मिलेगा. बाकी VIDEO देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब करें