अब जबकि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2024) का फाइनल एकदम सिर पर सवार है, तो उससे पहले ही कीवी टीम के लिए बहुत ही निराशाजनक खबर आई है, लेकिन टीम इंडिया और भारतीय फैंस के लिए यह राहत से कम नहीं है. खबर यह है कि स्टार पेसर मैट हेनरी का कंधे में हल्की चोट के कारण फाइनल में खेलना संदिग्ध है. हालांकि, कोच गैरी स्टेड को अभी भी उम्मीद है कि हेनरी (Matt Henry) फाइनल के लिए फिट हो जाएंगे. 33 साल के हेनरी दक्षिण अफ्रीका के किलाफ लाहौर में खेले गए सेमीफाइनल में चोटिल हो गए थे.
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025: ये 4 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद कह सकते हैं वनडे को अलविदा
स्टेड ने कहा, "मुकाबले में हेनरी अपने कंधे के बल जमीन पर गिरे और फिलहाल वह असहज महसूस कर रहे हैं. उनके कंधे में दर्द है. हमने उनके कुछ स्कैन कराए थे. हम उन्हें मैच में खेलने का हर मौका देने जा रहे हैं. फिलहाल उनके बारे में कुछ कहना मुश्किल है."
भारतीय बल्लेबाजों में ज़हन में घर कर गए हैं हेनरी
कीवी टीम अभी तक के सफर में एक ही मैच हारी है, जब ग्रुप स्टेज से भारत के हाथों मात खानी पड़ी थी, लेकिन इस मैच में मैट हेनरी ने भारत के टॉप ऑर्डर को ट्रेलर दिखाते हुए 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे. वहीं, वह इन चार मैचों में दस विकेट चटकाकर सबसे सफहल गेंदबाज बने हुए हैं. यही वजह है कि अगर मैट हेनरी खिताबी मुकाबले से बाहर रहते हैं, तो यह भारत के लिए बड़ी राहत से कम नहीं होगा.