IND vs NZ Final: पहले घंटे का खेल रद्द हुआ, तो फैंस हुए निराश, मीम्स से आईसीसी पर उठाया सवाल

India vs New Zealand Final: फैंस इस महामुकाबले का पिछले कई दिनों से बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे. फैंस ही नहीं, तमाम पूर्व क्रिकेटर सहित मीडिया सभी इस मैच के लिए बहुत ही उतावले थे, लेकिन अब बारिश ने इन्हें डरा दिया है और एक वर्ग तो आईसीसी इस मौसम में मैच आयोजित करने को लेकर भी सवाल खड़ा कर रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
WTC Final 2021: साउथंप्टन में पिछले चार दिन से बारिश हो रही है
नई दिल्ली:

साउथंप्टन में World Test Championship के तहत भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुए मेगाफाइनल के पहले घंटे के खेल पर बारिश ने पानी फेर दिया है. और इसने प्रशंसकों को डरा दिया है, जो सोशल मीडिया पर उनकी निराशा के रूप में देखा जा सकता है. जिस अंदाज में साउथंप्टन में पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है, उसे देखते हुए अब डर यही घर कर गया है कि कहीं पहले दिन के खेल पर पूरी तरह से पानी न फिर जाए. फैंस इस महामुकाबले का पिछले कई दिनों से बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे. फैंस ही नहीं, तमाम पूर्व क्रिकेटर सहित मीडिया सभी इस मैच के लिए बहुत ही उतावले थे, लेकिन अब बारिश ने इन्हें डरा दिया है और एक वर्ग तो आईसीसी इस मौसम में मैच आयोजित करने को लेकर भी सवाल खड़ा कर रहा है. 

WTC Final: बुमराह की बीवी ने लिया इंटरव्यू, पूछा- 'सिक्स पैक एब्स' क्यों बनाई, मिला यह जवाब.- Video

Advertisement

फैंस इग्लैंड में फाइनल के आयोजन को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं

Advertisement

WTC फाइनल: इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी दोनों टीमें, पिच रिपोर्ट और जानिए पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम

Advertisement

भविष्यवाणी भी शुरू हो गयी है कि यहां बारिश ही जीतेगी

Advertisement

फैंस मीम्स के जरिए अपने दुख जाहिर करने को सहारा बना रहे हैं

देखिए कि कैसे तंज कसा है इस फैन ने

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal के UP, Bihar वाले बयान पर Manoj Tiwari ने बोला हमला