Ind vs Nz Final: हर बार कुलदीप यादव ने विलियमसन को चटाई धूल, ये आंकड़े हमेशा पूर्व कप्तान को शर्म से पानी-पानी करेंगे

Champions Trophy 2024: कुलदीप ने शुरुआती स्पेल में कीवियों पर ऐसा वार किया कि कीवी बल्लेबाजी हिल कर रह गई

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ICC Champions Trophy 2025: कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड की बैटिंग को बहुत ही गहरी चोट पहुंचाई
नई दिल्ली:

India vs New Zealand: चैंपिंयस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में न्यूजीलैंज के खिलाफ (Ind vs Nz Final) से पहले तमाम पंडित यही कह रहे थे कि भारत के लिए सबसे बड़ा चैलेंज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाले पूर्व कप्तान केन विलियमसन सबसे बड़ा चैलेंज थे. और बात ठीक भी थी. जैसी उनकी प्रचंड फॉर्म थी और जैसे वह बल्लेबाज हैं, यह बात एकदम दो सौ फीसद सही थी, लेकिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पूर्व कप्तान की प्रचंड फॉर्म की टांय-टांय फिस्स कर दी. और बात इतनी भर नहीं है सच यह है कि जब-जब वनडे में विलियमसन का कुलदीप से सामना हुआ, तो भारतीय लेफ्टी स्पिनर ने हमेशा ही विलियमसन को पानी पिलाया. और अब कुलदीप ने पूर्व कप्तान की हालत ऐसी कर दी है कि विलियमसन को भी खुद पर शर्म आएगी. ऐसा हम नहीं, बल्कि आंकड़े साफ-साफ बोल रहे हैं. 

IND vs NZ: कुलदीप यादव की गुगली बनी रचिन रवींद्र के लिए अबूझ पहेली, ऐसे फंसाकर किया बोल्ड, देखता रह गया बैटर

कुछ ऐसी रही है विलियमसन vs कुलदीप की टक्कर

वनडे मैचों में विलियसन ने कुलदीप की 68 गेंदों का सामना किया है. इसमें विलियमसन ने 55 रन बनाए हैं. और वह तीन बार आउट आउट हुए. यहां से विलियमसन की हर चीज खराब हो हो गई. विलियमसन का औसत 18.33 हो गया, तो स्ट्रा-रेट 80.88  हो गया, जबकि डॉट बॉल की संख्या भी 68 में से 31 रहीं, जो करीब 45.6 प्रतिशत रहा. 

Advertisement

कुलदीप ने पहली स्पेल में कर दिया बड़ा अंतर पैदा

रचिन रवींद्र हाथ से कुलदीप की गुगली को नहीं पढ़ सके, तो पूर्व कप्तान विलियमसन थोड़ा जल्दी शॉट खेल गए, जबकि गेंद बल्ले पर थोड़ा देरी से आई. और कुलदीप ने अपनी ही गेंद पर कैच लपका, तो इसी के साथ ही यादव ने मैच में वह बड़ा अंदर पैदा कर दिया, जो टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की वजह बन सकता है. कुलदीप ने शुरुआती स्पेल के 4 ओवरों में 13 रन देकर कीवियों पर ऐसा वार किया कि टीम सैंटनर की बैटिंग लाइन हिलकर रह गई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav को एक इंटरव्यू में टोकने से जुड़ा केस, सपा के प्रवक्ता Manoj Yadav समेत कई पर FIR