IND vs NZ: मुंबई टेस्ट मैच में भारत ने कमाल का खेल दिखाया और 372 रनों से जीत हासिल करने में सफल रही. इस जीत के साथ ही भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने का कमाल कर दिखाया. बता दें कि पहला टेस्ट मैच कानपुर में ड्रा रहा था. अब दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस कर 372 रनों से जीत दर्ज की. भारत की यह टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद अश्विन (Ashwin) ने कुछ तस्वीर कू ऐप पर शेयर की है जो खूब वायरल हो रहा है. दअरसल फैन्स अश्विन की क्रिएटिविटी देखकर हैरान हैं.
हुआ ये कि अश्विन ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ी और भारत के 2 खिलाड़ी एक साथ खड़े हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि तस्वीर में चारों खिलाड़ी एक ही सर नेम वाले हैं. अक्षर के साथ एजाज पटेल खड़े हैं तो वहीं रचिन रवींद्र के साथ जडेजा खड़े हैं. चारों को एक साथ खड़े करके अश्विन ने अपनी क्रिएटिविटी का अनोखा नमूना पेश किया है. सोशल मीडिया पर फैन्स अश्विन के पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
अश्विन ने सोशल ऐप कूप पर पोस्ट शेयर की और लिखा, 'विश्व चैम्पियंस पर एक श्रृंखला जीत! वानखेड़े में हमेशा टेस्ट जीतकर बहुत अच्छा लगता हैमयंक अग्रवाल की शानदार पारी और एजाज पटेल की शानदार गेंदबाजी। खेल के माध्यम से उनके समर्थन के लिए नॉर्थ स्टैंड गैंग का विशेष धन्यवाद,' इतना ही नही आईसीसी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर आईसीसी ने भी शेयर किया है.
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट एजाज पटेल ने हासिल किए, एजाज ने 2 टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिए तो वहीं अश्विन दूसरे नंबर पर रहे. अश्विन ने 2 टेस्ट मैचों में 14 विकेट अपने नाम करने का कमाल कर दिखाया. तीसरे नंबर पर भारत के अक्षर पटेल रहे. अक्षर ने 9 विकेट लिए. इसके अलावा सबसे ज्यादा रन इस सीरीज में मयंक अग्रवाल ने बनाए. मयंक ने 2 टेस्ट मैच में 242 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल रहा.
पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने अपने खास ही अंदाज में जीत को फैंस के साथ साझा किया है
Koo AppNZ played well but they'll rue not playing Wagner at Kanpur. India were 51-5 with 6 first choice players missing yet managed to break away and almost win. NZ have to consistently win away from home for teams to fear them. Cos everyone wins at home (except England . #INDvNZ- Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) 6 Dec 2021
पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी टीम इंडिया की प्रशंसा की है
Koo App14th consecutive Test series win at home. Enviable record. India is the modern day ‘final frontier' for the teams across the world. A gentle reminder that India were missing 6 players from the first playing XI for the first Test at Kanpur and 5 in Mumbai. #IndvNZ- Aakash Chopra (@cricketaakash) 6 Dec 2021
चेतेश्वर पुजारा ने भी इस जीत को सराहा है
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.