IND vs NZ: रोहित शर्मा का छूटा था लॉलीपॉप कैच, देखकर वाइफ ने ली राहत की सांस, देखें Video

T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत (India vs NZ) के कप्तान कोहली (Virat Kohli) टॉस हार गए और कीवी कप्तान केन विलियमसन ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहित शर्मा का छूटा लॉलीपोप कैच

T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत (India vs NZ) के कप्तान कोहली (Virat Kohli) टॉस हार गए और कीवी कप्तान केन विलियमसन ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और ईशान किशन को मिली, अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे ईशान कोई खास कमाल नहीं कर पाए और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. ईशान केवल 4 रन ही बना सके. ईशान के आउट होने के बाद क्रीज पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आए. लेकिन बोल्ट ने हिट मैच को फंसा दिया था, रोहित को ट्रेंट बोल्ट ने रणनीति के तहत शॉर्ट गेंद की जिसपर हिट मैन ने पुल किया लेकिन गेंद हवा में फाइन लेग पर कैच के लिए चली गई. एक समय तो लगा कि रोहित आउट हो गए हैं लेकिन एडम मिल्ने ने आसान सा कैच टपका दिया. रोहित आउट होने से बाल-बाल बचे. 

IND vs NZ: विराट कोहली फिर हारे टॉस, प्लेइंग XI में 'Lord' शार्दुल को मौका, फैन्स ने शेयर किए मीम्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

वहीं, दर्शक दीर्घा में बैठीं रोहित की बीवी रितीका (Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh) भी सहम सी गई गई थी. जब एडम मिल्ने से कैच छूटा तो रोहित शर्मा की वाइफ ने राहत की सांस ली. आईसीसी ने भी इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बता दें कि जिस समय रोहित का कैच छूटा उस समय रोहित क्रीज पर उतरे ही थे. वैसे कैच छूटने के बाद भी रोहित कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 14 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

Halloween Party में 'परी' बनी विराट-अनुष्का की बेटी वामिका, देखें Photos और Videos

भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव

न्यूजीलैंड टीम में टिम सीफर्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया है जबकि डेवोन कोंवे विकेटकीपिंग करेंगे.
पाकिस्तान से पहला मैच हारने वाली भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं. सूर्यकुमार यादव की कमर में तकलीफ की वजह से ईशान किशन को मौका दिया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार की जगह शारदुल ठाकुर खेलेंगे. बता दें कि ईशान और शार्दुल यादव पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.

VIDEO:भारत Vs न्यूजीलैंड, मैच के लिए फैंटेसी टिप्स और प्रिडिक्शंस | Fantasy Gully

Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?
Topics mentioned in this article