Ind vs Nz 3rd Test: अब अश्विन ने दो भारतीय दिग्गजों के रिकॉर्ड पर साधा निशाना, ज्यादा दूर नही है बड़ी उपलब्धि

Ind vs Nz 1st Test, Day 3: अश्विन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में तब 3 विकेट चटका ही लिए, जब अक्षर पटेल (Axar Patel) ने लगभग पूरी तरह से झाड़ू फेर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ind vs nz 1st Test: आर. अश्विन की सफलता अपने आप में एक स्टडी केस है
नयी दिल्ली:

Ind vs Nz 1st Test: जब-जब क्रिकेट पंडित भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन  अश्विन (Ravichandran Ashwin) की समीक्षा  करेंगे, तो हैरानी जाहिर करेंगे कि न तो हरभजन जितना घुमाव है. और नही ज्यादा विविधता है, लेकिन आखिरकार वह क्या कारण है  कि अश्विन ने तूफानी गति से विकेट चटकाए हैं. और हरभजन सिंह जैसे महारथी को एकदम साइडलाइन कर दिया. और ऐसा किया कि भज्जी चाहकर भी वापसी नहीं ही कर सके. जब भी अश्विन खास तौर पर भारतीय पिचों पर आते हैं, जो जलवा लाते ही लाते हैं और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन भी तब उन्होंने तीन विकेट ले ही लिए, जब अक्षर पटेल (Axar Patel) लगभग झाडू़ मार चुके थे. अक्षर ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में तीन विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल ने 'ललचाई गेंद' पर लेथम को करवाया स्टंप, 5 रन से शतक से चूके, देखें Video

इसी के साथ ही इस ऑफी ने पूर्व महान दिग्गजों के रिकॉर्डों पर निशाना साध दिया है. और 'ट्रिगर' दबने में ज्यादा देर नहीं है. ट्रिगर दबा नहीं कि इन दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त हुए नहीं. अश्विन ने चटकाए तीन विकेटों के साथ ही 80वें टेस्ट में अपने विकेटों की संख्या 416 कर ली है. अब दिग्गज कपिल देव और हरभजन सिंह के विकेट अश्विन से ज्यादा पीछे नहीं हैं. 

Advertisement

भारतीयों में इस मामले में अनिल कुंबले अव्वल हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 619 विकेट चटकाए हैं, तो वहीं कपिल देव के खाते में 434 और हरभजन के खाते में 417 विकेट मौजूद हैं. अश्विन को भज्जी को पीछे छोड़ने के लिे दो और कपिल देव को पीछे छोड़ने के लिए 19 विकेटों की दरकार है. और देर सबेर इन दोनों को अश्विन पीछे छोड़ेंगे ही छोड़ेंगे बशर्ते कुंबले से वह मीलों पीछे छूट जाएं. लेकिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे सफल बॉलर बनना अपने आप में एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  साहा की जगह विकेटकीपिंग कर रहे केएस भरत ने लिया गजब का कैच, गेंदबाज अश्विन भी चौंके- Video

Advertisement

अश्विन के करियर की खास बातें

साल 2016 में बने थे आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर
साल 216-17 में चुने गए सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर

Advertisement

निचले क्रम में अश्विन ने 27.95 का औसत बल्ले से निकाला है
अश्विन ने 5 शतक और 11 अर्द्धशतक बनाकर खुद को एक बल्लेबाज के तौर पर भी साबित किया

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

Featured Video Of The Day
Canada PM Justin Trudeau ने दिया Resignation | China से फैला HMPV India पहुंचा, अब तक 5 Case | NDTV