IND vs NZ 3rd T20I: अहमदाबाद में पारंपरिक स्वागत सत्कार के समय ईशान किशन ने पृथ्वी शॉ के यूं लिए मजे- Video

India vs New Zealand 3rd T20I: टी-20 सीरीज का आखिरी मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा. इस मैदान पर 6 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 4 मैच में जीत और 2 मैच विरोधी टीम जीतने में सफल रही है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पृथ्वी शॉ से इशान किशन ने लिए मजे

India vs New Zealand 3rd T20I: टी-20 सीरीज का आखिरी मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा. इस मैदान पर 6 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 4 मैच में जीत और 2 मैच विरोधी टीम जीतने में सफल रही है. इस मैदान पर आखिरी मैच 20 मार्च 2021 को खेला गया था जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 36 रन से हरा दिया था. इस मैच में भारत ने 224/2 का स्कोर बनाकर तहलका मचा दिया था. अब उम्मीद है कि तीसरे टी-20 में हार्दिक एंड कंपनी इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम कर ले.इसके लिए बल्लेबाजों को इस पिच पर जमकर रन बरसाने होंगे. 

वहीं, तीसरे टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंच गई है. अहमदाबाद में भारतीय खिलाड़ियों का जमकर स्वागत किया गया. सभी खिलाड़ियों को पारंपरिक तरीके से माला पहनाई गई. बीसीसीआई (BCCI) ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें सभी खिलाड़ियों को होटल में प्रवेश करने पर महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में माला पहनाकर स्वागत किया. 

वहीं, जब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को माना पहनाया जा रहा था तो ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जानबूझकर क्रिकेटर के सिर पर से टोपी को हटाने की कोशिश की जिससे शॉ गुस्से में आ गए. ईशान किशन के इस मजाकिए वाले अंदाज को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

बल्लेबाजों के माकूल हो सकता है पिच
तीसरे टी-20 में उम्मीद है कि पिच अच्छी मिलेगी. क्योंकि 2021 मार्च में हुए आखिरी मैच में इस पिच पर रनों की बारिश हुई थी और भारत ने यहां पहले खेलते हुए कुल 2 विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 188 रन बना पाने में सफल रही थी औऱ भारत यह मैच 36 रन से जीतने में सफल रहा था. इस मैदान पर हुए आखिरी मैच में बल्लेबाजों को पिच से मदद मिली थी जिससे रनों की बरसात देखने को मिली थी. अब देखना है कि इस बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बने पिच का मिजाज कैसा रहता है. 

Advertisement

लखनऊ की पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर को बर्खास्त किया गया
रत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर को पद से हटा दिया गया है। इस मुकाबले की पिच उम्मीद के मुताबिक नहीं थी और इस पर बल्लेबाजों को काफी जूझना पड़ा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, देखें मजेदार वीडियो

बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया

'सदमे वाला पिच' तैयार करने वाले Ekana Stadium Pitch के Curator पर एक्शन

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India