IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव का कोहराम, ऐसा कर तोड़ दिया युवराज सिंह का रिकॉर्ड

Suryakumar yadav Yuvraj Singh: दूसरे टी-20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने कमाल करते हुए 49 गेंद पर शतक लगाते हुए धमाल मचा दिया

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Suryakumar yadav ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

Suryakumar yadav Yuvraj Singh: दूसरे टी-20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने कमाल करते हुए 49 गेंद पर शतक लगाते हुए धमाल मचा दिया. सूर्या का यह टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा शतक है. बता दें कि अपने शतकीय पारी के अलावा इस बल्लेबाज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के लिस्ट में युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है. युवी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 74 छक्के लगाए थे. वहीं, अब सूर्या के नाम 79 छक्के हो गए हैं. बता दें कि इस समय रोहित शर्मा के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड है. रोहित ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में कुल 182 छक्के लगाए हैं. 

अपनी पारी में सूर्या ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए. सूर्या ने 217 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. सूर्या के अलावा किशन ने 31 गेंद पर 36 रन की पारी खेली. 

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए. बता दें कि कीवी टीम के कप्तान विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कीवी गेंदबाज टिम साउदी में 20वें ओवर में लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर अपनी हैट्रिक भी पूरी की लेकिन मैच का पूरा महफिल सूर्या लूट ले गए. 

Advertisement

ये भी पढ़े- 

भारतीय प्लेयर्स को विदेशी लीग में खिलाने की चर्चा पर Dravid को मिला Shastri और Zaheer Khan का साथ

Advertisement

ये 5 क्रिकेटर हैं नयी चयन समिति के सदस्य बनने के लिए सबसे उपयुक्त, नजर दौड़ा लें

स्पोर्ट्स से जुड़ी हर एक खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कौन है वो कश्मीरी सैयद हुसैन शाह जो आतंकियों से अकेला ही भिड़ परा?
Topics mentioned in this article