न्यूजीलैंड के साथ शुक्रवार को शुरू हुई तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अगर भारत को 21 रन से हार का मुंह देखकर रविवार को होने वाले मैच में करो या मरो की स्थिति में फंसना पड़ा है, तो इसमें कोई दो राय नहीं कि इसके लिए भारतीय शीर्षक्रम बड़ा जिम्मेदार रहा. भारत की हार के बाद फैंस का गुस्सा जरूर लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर जरूर फूटा, लेकिन सच यही है कि इस हार में प्रचंड फॉर्म में जल रहे शुभमन गिल, ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी बड़े दोषी रहे, जो 15 रन बनने तक ही पवेलियन लौट गए. ये तीनों ही दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके, लेकिन सवालों के घेरे में वह खिलाड़ी आ गया है, जिसकी फॉर्म चिंता का विषय हो चली है. और यह कोई और नहीं, बल्कि विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishasn) हैं. कुछ ही दिन पहले ईशान किशन ने वनडे में दोहरा शतक जड़ा था, लेकिन जब बात टी20 की आती है, तो यह बल्लेबाज पिछले 12 मैचों में एक भी अर्द्धशतक नहीं जड़ सका है. और यही वजह है कि अब ईशान को लेकर सवाल उठने लगे हैं. आप खुद देखिए कि क्या-कहा फैंस ईशान को लेकर कह रहे हैं.
SPECIAL STORIES:
टीम में बदलाव के सवाल यह बहुत ही रुचिकर जवाब दिया वॉशिंगटन सुंदर ने
"रोहित विश्व कप तक भारत के कप्तान बने रहेंगे", चोपड़ा ने वनडे में भविष्य के दो मजबूत दावेदार भी बताए
कुछ ऐसे हार के बाद सोशल मीडिया अर्शदीप पर बरसा, जमकर हो रही खिंचायी
इस प्रशंसक की राय
यह देखिए
ऐसे भी फैन मजे ले रहे हैं
अब ऐसी भी मांग फैंस करने लगे हैं
यह भी पढ़ें:
* महान Ricky Ponting ने Babar Azam की तारीफ में पढ़े कसीदे, लेकिन कहा- अब भी बेस्ट आना बाकी
VIDEO: बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल SUBSCRIBE करें