IND vs NZ 2nd T20I: करो-मरो मुकाबले से पहले सोशल मीडिया ने उठाया भारत के स्टार प्लेयर के प्रदर्शन पर सवाल

India vs New Zealand, 2nd T20I: टीम इंडिया अगर पहला मैच हार गयी, तो उसकी सबसे बड़ी वजह शीर्ष क्रम का नाकाम होना रहा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
India vs New Zealand 2nd T20I: न्यूजीलैंड से निपटना भारत के लिए दूसरे मैच में आसान नहीं होगा
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के साथ शुक्रवार को शुरू हुई तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अगर भारत को 21 रन से हार का मुंह देखकर रविवार को होने वाले मैच में करो या मरो की स्थिति में फंसना पड़ा है, तो इसमें कोई दो राय नहीं कि इसके लिए भारतीय शीर्षक्रम बड़ा जिम्मेदार रहा. भारत की हार के बाद फैंस का गुस्सा जरूर लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर जरूर फूटा, लेकिन सच यही है कि इस हार में प्रचंड फॉर्म में जल रहे शुभमन गिल, ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी बड़े दोषी रहे, जो 15 रन बनने तक ही पवेलियन लौट गए. ये तीनों ही दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके, लेकिन सवालों के घेरे में वह खिलाड़ी आ गया है, जिसकी फॉर्म चिंता का विषय हो चली है. और यह कोई और नहीं, बल्कि विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishasn) हैं. कुछ ही दिन पहले ईशान किशन ने वनडे में दोहरा शतक जड़ा था, लेकिन जब बात टी20 की आती है, तो यह बल्लेबाज पिछले 12 मैचों में एक भी अर्द्धशतक नहीं जड़ सका है. और यही वजह है कि अब ईशान को लेकर सवाल उठने लगे हैं. आप खुद देखिए कि क्या-कहा फैंस ईशान को लेकर कह रहे हैं.

SPECIAL STORIES:

 टीम में बदलाव के सवाल यह बहुत ही रुचिकर जवाब दिया वॉशिंगटन सुंदर ने

"रोहित विश्व कप तक भारत के कप्तान बने रहेंगे", चोपड़ा ने वनडे में भविष्य के दो मजबूत दावेदार भी बताए

 कुछ ऐसे हार के बाद सोशल मीडिया अर्शदीप पर बरसा, जमकर हो रही खिंचायी

इस प्रशंसक की राय

Advertisement

यह देखिए

Advertisement

ऐसे भी फैन मजे ले रहे हैं

अब ऐसी भी मांग फैंस करने लगे हैं

यह भी पढ़ें:

महान Ricky Ponting ने Babar Azam की तारीफ में पढ़े कसीदे, लेकिन कहा- अब भी बेस्ट आना बाकी

Hockey World Cup Final: डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम को खिताबी मैच में जर्मनी के जज्बे से रहना होगा सतर्क

VIDEO: बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल SUBSCRIBE करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: Rescue टीम को मिली सफलता, बुजुर्ग महिला को सुरक्षित निकाला बाहर