Ind vs NZ 1st Test: इस वजह से रविचंद्रन अश्विन ने कानपुर की पिच पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया

Ind vs Nz 1st Test, Day 5: इस दिग्गज स्पिनर ने कहा, ‘युवा खिलाड़ी रविन्द्र ने शानदार खेल दिखाया, एजाज ने भी अपनी रक्षात्मक खेल से साहस का परिचय दिया.’ अश्विन  टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 13वें स्थान पर आ गए. उन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम (414) को भी पछाड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ind vs Nz 1st Test: आर. अश्विन की सफलता एक स्टडी केस है
कानपुर:

India vs New Zealand 1st Test: भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सोमवार को हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पछाड़कर भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. अश्विन ने अपने 80वें टेस्ट में यह कमाल किया. इस सूची में शीर्ष पर महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं,  जिनके नाम 619 टेस्ट विकेट हैं. भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने 434 टेस्ट विकेट लिए हैं. अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन टॉम लैथम को आउट करके 418 वां विकेट लिया. हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिये थे. अश्विन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में तीन विकेट चटकाये थे.

यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे ने बताया कि क्यों भारत नहीं जीत सका कानपुर टेस्ट

अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘इस उपलब्धि पर कुछ खास महसूस नहीं हो रहा है.' भारतीय टीम मैच की चौथी पारी में न्यूजीलैंड को ऑल आउट करने में नाकाम रही, जिसके बाद अश्विन से उनकी उपलब्धि के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा, ‘कुछ महसूस नहीं हो रहा है. ये ऐसी उपलब्धि है जो आती रहेंगी, यह अच्छा है. जब से राहुल (द्रविड़) भाई ने पदभार संभाला है, वह कहते रहते हैं कि आप कितने विकेट लेते हैं, 10 साल में कितने रन बनाते हैं, आपको यह याद नहीं रहेगा.'

Advertisement

उन्होंने मैच के ड्रॉ छूटने के बाद कहा, ‘यह यादें हैं, जो मायने रखती हैं इसलिए मैं चाहता हूं कि अगले तीन-चार वर्षों में कुछ खास यादों के साथ आगे बढूं.' मैच पूरे पांच दिनों तक चला और अश्विन से जब पिच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘पिच के बारे में जब भी बात होती है और मुझ से सवाल होता है, तो यह विवाद बन जाता है. इसलिए मैं इस मुद्दे पर मौन रहना चाहूंगा.' अश्विन ने रचिन रविंद्र और ऐजाज पटेल की तारीफ की जिन्होंने 8.4 ओवर बल्लेबाजी कर भारत को आखिरी विकेट लेने से रोक दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे ने बताया कि क्यों भारत नहीं जीत सका कानपुर टेस्ट 

इस दिग्गज स्पिनर ने कहा, ‘युवा खिलाड़ी रविन्द्र ने शानदार खेल दिखाया, एजाज ने भी अपनी रक्षात्मक खेल से साहस का परिचय दिया.' अश्विन  टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 13वें स्थान पर आ गए. उन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम (414) को भी पछाड़ा. मौजूदा टेस्ट क्रिकेटरों में अश्विन से अधिक विकेट इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (524) और जेम्स एंडरसन (632) के हैं. अश्विन ने दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने बल्ले से भी जौहर दिखाते हुए 2685 रन बनाये हैं जिसमें पांच शतक शामिल  है.  उन्होंने 111 वनडे में 150 और 51 टी20 में 61 विकेट लिये हैं.

Advertisement
Advertisement

हरभजन ने भी अश्विन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, 'मैं अश्विन को बधाई देना चाहता हूं. उम्मीद है कि वह भारत के लिये और कई मैच जीतेगा.' उन्होंने कहा,‘मुझे तुलना पसंद नहीं है. हमने अलग दौर में अलग विरोधियों के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेली. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अब अश्विन वही कर रहा है.'

Video: सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

Featured Video Of The Day
अदालतों पर लंबित मामलों का बोझ कितना बड़ा है कि लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर में पिसते रहते हैं?