Ind vs Nz 1st Test: कुछ ऐसे रचिन और एजाज ने भारत को जीत से वंचित कर दिया, detail report

Ind vs nz 1st Test: पहले सत्र में विल सोमरविले और टॉम लैथम ने भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी लेकिन दूसरा सत्र भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा जिन्होंने तीन विकेट चटकाये.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Ind vs Nz 1st Test: दूसरी पारी में टॉम लैथम का अर्द्धशतक ने खासा अंतर पैदा किया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ड्रॉ खेलने पर मजबूर हुए रहाणे के रणबांकुरे
  • सीरीज में बढ़ लेने में नाकाम रहा भारत
  • कीवी पुछल्लों ने दिखाया दम, बॉलर हुए बेदम !
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कानपुर:

Ind vs Nz 1st Test: न्यूजीलैंड के लिये अपना पहला टेस्ट खेल रहे रचिन रविंद्र और ऐजाज पटेल ने जबर्दस्त साहस और संयम का परिचय देते हुए अंतिम विकेट बचाकर भारत को तय लग रही जीत से वंचित कर दिया और मेजबानों को आखिर में  पहला टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ के लिए मजबूर होना पड़ा. जीत के लिये 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने नौ विकेट पर 165 रन बनाये. भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाये थे, जबकि दूसरी पारी सात विकेट पर 234 रन पर घोषित की थी. न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रन पर आउट हुई थी. पांचवें और आखिरी दिन पहले  सत्र में जहां कीवी बल्लेबाजों का दबदबा रहा तो दूसरे सत्र में भारत ने तीन विकेट लेकर वापसी की. रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने क्रमश: तीन और चार विकेट लेकर भारत की जीत लगभग तय कर ही दी थी लेकिन रविंद्र और ऐजाज ने अंगद की तरह क्रीज पर पांव धरकर मेजबान के मंसूबों पर पानी फेर दिया. श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

SCORE BOARD

यह भी पढ़ें:  श्रेयस अय्यर का खुलासा: गुरु राहुल द्रविड़ की खास सलाह के कारण डेब्यू टेस्ट में कर पाया कमाल

न्यूजीलैंड का नौवा विकेट 155 के स्कोर पर 90वें ओवर में गिरा और उसके बाद भी आठ ओवर खेले जाने बाकी थे. भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने काफी आक्रामक फील्ड भी लगाई लेकिन रवींद्र (18) ने 91 गेंद और ऐजाज (दो) ने 23 गेंद खेलकर मैच को ड्रॉ की ओर धकेल दिया. भारत को आखिरी सत्र में छह विकेट की जरूरत थी लेकिन एक अदद विकेट आखिर में नहीं मिल सका और जीत हाथ से फिसल गई . इस बीच हरभजन सिंह को पछाड़कर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए.

पहले सत्र में विल सोमरविले और टॉम लैथम ने भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी लेकिन दूसरा सत्र भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा जिन्होंने तीन विकेट चटकाये. उमेश यादव ने लंच के ठीक बाद समरविले को शॉर्ट गेंद पर आउट किया, जिन्होंने 110 गेंद में 36 रन बनाये.  शुभमन गिल ने लांग लेग सीमा पर उनका कैच लपका. विलियमसन पहली पारी की तुलना में आत्मविश्वास से भरे दिखे जिन्होंने ईशांत शर्मा को चौका भी जड़ा. ईशांत का फॉर्म फिर निराशाजनक रहा.

यह भी पढ़ें: मुंबई टेस्ट में श्रेयस अय्यर खेलेगें या नहीं? भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

वहीं, रॉस टेलर को चाय से पहले जडेजा ने आउट किया. टॉम लैथम (146 गेंद में 52 रन) ने एक और अर्धशतक बनाया जो अश्विन की गेंद पर आउट हुए.  अश्विन का यह 80वें टेस्ट में 418वां विकेट था जिन्होंने हरभजन को पछाड़ा. हरभजन के 103 टेस्ट में 417 विकेट हैं. आखिरी सत्र में जडेजा ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (24) को पगबाधा आउट करके भारत की उम्मीदें बंधाई. उन्होंने जैमीसन (पांच) और साउथी (चार) को भी पवेलियन भेजा. सुबह भारतीय गेंदबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिली.  जडेजा की एक गेंद पर लैथम चकमा जरूर खा गए. ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर भारत ने डीआरएस लिया, लेकिन रिव्यू से साफ था कि गेंद विकेट पर नहीं पड़ रही थी.

ईशांत शर्मा और उमेश यादव भी इस पिच पर टिम साउथी और काइल जैमिसन जैसी गेंदबाजी नहीं कर सके. ईशांत पहले स्पेल में बिल्कुल लय में नजर नहीं आये. उन्होंने और उमेश ने शॉर्ट गेंदें भी डाली लेकिन समरविले विचलित नहीं हुए. आम तौर पर दसवें नंबर पर उतरने वाले समरविले ने उमेश को तीन चौके भी जड़े जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा. पहली पारी में शतक से पांच रन से चूके लैथम ने स्पिनरों के खिलाफ रक्षात्मक खेल दिखाया लेकिन जडेजा को एक चौका भी जड़ा.

Advertisement

VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections में Chirag Paswan के लिए 29 सिटें... कहीं नुकसान का सौदा तो नहीं? Bihar Mein Ka Ba