न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहला टेस्ट मैच जारी है. और मैच के दूसरे दिन कीवी ओपनरों की शानदार शुरुआत के बाद सवाल भारतीय बॉलरों को लेकर ही नहीं, बल्कि एक और हो चला है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मुंबई में दिसंबर 3 से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से वापसी की तैयारी में जुट गए हैं. विराट ब्रेबोर्न स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. मगर फैंस के नजरिए से हालात जटिल हो गए हैं और हालातों को जटिल बना दिया है कानपुर में पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शतक ने.
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में वापसी की तैयारी में जुटे कोहली, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि
दरअसल विराट कोहली जब कानपुर टेस्ट से अलग हुए थे, तो इसी वजह से श्रेयस अय्यर को टेस्ट करियर शुरू करने का मौका मिला. और अब जब अय्यर ने शतक जड़ डाला तो तरह-तरह की चर्चा सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि दिग्गजों के बीच भी शुरू हो गयी. चर्चा यह है कि अब श्रेयस अय्यर को विराट के लिए जगह बनानी होगी. अलग-अलग सवाल कि क्या श्रेयस दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे? क्या श्रेयस के लिए किसी दूसरे को बाहर नहीं किया जा सकता? क्या इन फॉर्म और शतक बनाने वाले श्रेयस को बाहर बैठाना सही रहेगा?
और सवाल और चर्चा यहीं ही खत्म नहीं हुए. फैंस ने श्रेयस के मामले को कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नैय्यर के साथ जोड़ दिया. नायर ने अपने करियर के तीसरे ही टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद तिहरा शतक जड़ा था. नायर ने तब करीब पांच साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में नाबाद 303 रन की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद नायर को सिर्फ दो और टेस्ट में खिलाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बस श्रेयस के हाल को अब सोशल मीडिया पर फैंस ने करुण नायर से जोड़ दिया, जो दुर्भाग्य के मारे रहे और सेलेक्टरों और टीम मैनेजमेंट ने फिर कभी उन्हें याद नहीं किया.
यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास ने गुटखा खा रहे दर्शक की तस्वीर शेयर की, अब आ रहे हैं इस तरह के रिएक्शन
करुण नायर ने खेले 6 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 62.33 के औसत से 374 रन बनाए. इसमें एक ही शतक शामिल है, जो नाबाद तिहरा शतक रहा, लेकिन नायर की कुछ पारियां क्या खराब गयीं कि सेलेक्टरों ने कभी उनकी ओर मुड़कर नहीं देखा. फैंस और नायर आज भी सवाल करते हैं कि आखिर उनका क्या कसूर रहा? क्या तिहरा शतक बनाकर उनसे कुछ गलती हो गयी?
करुण नायर को लेकर सवाल आज भी हो रहा है और आगे भी होता रहेगा
VIDEO: हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में सामाजिक कार्यों के लिए एमपी के गांवों का किया दौरा किया था