Ind vs NZ, 1st ODI: दोस्तों ने दिया परफॉरमर मोहम्मद सिराज को भावुक संदेश, मां ने जतायी यह इच्छा, video

India vs New Zealand, 1st ODI: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कीवियों के खिलाफ पहले वनडे में दिखाया कि उनका स्तर अब व्हाइट बॉल फौरमेट में किसी विश्व स्तरीय पेसर का हो चला है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज
नई दिल्ली:

हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने घरेलू मैदान पर न केवल खेले, बल्कि जब खेले तो उसके अपने तो दर्शकदीर्घा में मौजूद हो हीं, साथ ही वह अपने प्रदर्शन से उन्हें गौरव का भी एहसास कराए. और इस मामले में मोहम्मद सिराज  भी (Mohmammed Siraj) भी कोई अपवाद नहीं हैं. सिराज घरेलू मैदान पर प्लेयर ऑफ द मैच भले ही बन सके हों, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए पहले वनडे (Ind vs NZ 1st ODI) में उन्हें अपने प्रदर्शन से उन्होंने अपने परिवार और करोड़ों भारतीयों को गौरव का एहसास कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी. अगर भारत हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में जीत हासिल करने में सफल रहा, तो इसमें मोहम्मद सिराज का भी अहम योगदान रहा. सिराज ने दिखाया कि  समय गुजरने और मैच दर मैच के साथ वह अब एक ऐसे गेंदबाज में तब्दील हो रहे हैं, जो बैटिंग पिचों पर भी अपनी पेस, सीम और स्विंग से सामने वाले बल्लेबाजों के दांत खट्टा करना बखूबी जानता है. 

एक हाईस्कोरिंग मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने चार विकेट ही नहीं चटकाए, बल्कि उनका इकॉनमी-रेट (4.60) भी सभी भारतीय गेंदबाजों में सबसे शानदार रहा और उनकी गेंदों की परिपक्वता का स्तर कोई भी साफ महसूस कर सकता था. बहरहाल, सिराज के लिए निजी तौर पर यह बहुत ही सुकून देने वाला रहा कि उनके मैच का लुत्फ उठाने के लिए दर्शकदीर्घा में उनके नजदीकी दोस्त, उनकी मां और उनकी दादी भी उपस्थिति रहीं. 

Advertisement

बीसीसीआई ने इन सभी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है, जिसमें उनके सभी दोस्तों उनके साथ अपने किस्से-कहानियों के बारे में बताया है. सिराज के ये ज्यादातर दोस्त उनके वे दोस्त रहे, जिन्होंने उनके साथ बचपन के दिन गुजारे और इन्होंने सिराज के सपने को भी साझा किया. उनके एक दोस्त ने बताया कि सिराज का यह सपना था कि वह अपने परिवार के सामने घरेलू मैदान पर देश के लिए खेलें और निश्चित ही ये पल होते हैं, जो खिलाड़ी विशेष के जीवन में एक धरोहर से कम नहीं होते और हमेशा उसकी यादों में बस जाते हैं. उनकी मां ने कहा कि मैं दुआ करती हूं कि उनका बेटा और आगे जाए और विश्व कप खेले. 
 

Advertisement

ये भी पढ़े- 

Hashim Amla Retirement: हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को कहा अलविदा, डी विलियर्स ने किया इमोशनल ट्वीट

Women's U-19 Wc: भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, सुपर सिक्स में जगह हुई पक्की

Featured Video Of The Day
Kumbh 2025: Harsha Richhariya के समर्थन में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर Dr. Laxmi Narayan Tripathi