IND vs NED: रोहित शर्मा ने बना दिया World Record, विश्व कप इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज

भारत को मैच में पहला झटका शुभमन गिल के रुप में लगा, जो 51 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा 61 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वो एक बड़े स्कोर से चूक गए

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

India vs Netherlands: भारत और नीदरलैंड्स के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 45वां मुकाबला खेला जा रहा है. लीग स्टेज के आखिरी मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई और पहले पावरप्ले में 91 रन जोड़े. भारत को मैच में पहला झटका शुभमन गिल के रुप में लगा, जो 51 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा 61 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वो एक बड़े स्कोर से चूक गए. हालांकि, फिर भी उन्होंने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.

रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 54 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 61 रन बनाए. रोहित शर्मा विश्व कप में लगातार दो संस्करणों में 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने है. रोहित विश्व कप के दो संस्करणों में 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने ऐसा किया था.

रोहित शर्मा लगातार दो विश्व कप संस्करणों में 500+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

विश्व कप में सर्वाधिक बार 500+ रन बनाने वाले खिलाड़ी
2 - सचिन तेंदुलकर (1996 और 2003)
2 - रोहित शर्मा (2019 और 2023)

इसके साथ ही रोहित शर्मा विश्व कप के किसी एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बतौर भारतीय कप्तान बन गए हैं.उन्होंने इस मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा है.

एक विश्वकप में भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन
503 - रोहित शर्मा (2023)*
465 - सौरव गांगुली (2003)
443 - विराट कोहली (2019)
332 - एम अज़हरुद्दीन (1992)
303 - कपिल देव (1983)

Advertisement

विश्व कप में रोहित शर्मा ने 13वीं बार 50 या उससे अधिक का स्कोर किया है और वो विश्व कप में सर्वाधिक बार 50+ का स्कोर करने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. 

वनडे विश्व कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर
21 - सचिन तेंदुलकर (44 पारी)
14 - विराट कोहली (35 पारी)
13 - रोहित शर्मा (26 पारी)*
13 - शाकिब अल हसन (36 पारी)
12 - कुमार संगकारा (35 पारी)

Advertisement

रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में अभी तक 24 छक्के लगाए हैं और वो एक विश्व कप में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 2019 में 22 छक्के जड़े थे.

एक विश्वकप में किसी कप्तान द्वारा सर्वाधिक छक्के
23* - 2023 में रोहित शर्मा*
22 - 2019 में इयोन मोर्गन
21 - 2015 में एबी डिविलियर्स
18 - एरोन फिंच 2019 में
17 - 2015 में बी मैकुलम

Advertisement

रोहित शर्मा इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने 59 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक वनडे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा है.

एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक वनडे छक्के
59* - 2023 में रोहित शर्मा*
58 - 2015 में एबी डिविलियर्स
56 - 2019 में क्रिस गेल

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, विश्व कप इतिहास में किसी गेंदबाज की नहीं हुई थी इतनी पिटाई

यह भी पढ़ें: CWC23 Semifinal: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, कप्तान रह सकते हैं बाहर

Featured Video Of The Day
Election Commission On Bihar SIR: Voter List को लेकर चुनाव आयोग की सभी पार्टियों से अपील