Ind vs Ire: "पावर-प्ले तय करेगा मैच का परिणाम...", चोपड़ा ने आयरलैंड के खिलाफ चुनी अपनी फाइनल इलेवन

India vs Ireland: नसाऊ काउंटी के मैदान की पिच ने भारतीय प्रबंधन को कई पहलुओं से खासा तनाव दे दिया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs Ireland:
नई दिल्ली:

India vs Ireland: अमेरिका-विंडीज में जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ मेगा इवेंट में अभियान शुरू करने जा रही है, लेकिन अब जबकि मैच से पहले ही पिच का बर्ताव और फाइनल XI का चयन भारतीय प्रबंधन के लिए सिरदर्द बना हुआ है, तो पूर्व क्रिकेटरों की सलाह और विचार लगातार आ रहे हैं कि रोहित को किस इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहिए. इस कड़ी में पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपनी भारतीय XI का चयन किया है और इसमें उन्होंने ऋषभ पंत को नंबर तीन पर खिलाने की मांग की है. चोपड़ा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि इस मुकाबले में विराट के रोहित के साथ पारी शुरू करने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें:

चानें कि कहां पेंच फंसा है अभियान से पहले टीम इंडिया के सामने

चोपड़ा ने कहा कि आप इस मैच में आप कोहली और रोहित को पारी शुरू करते देख सकते हैं. भारतीय क्रिकेट का दिल एक तरफ होगा और धड़कन दूसरी तरफ. पहला चैलेंज नई गेंद के खिलाफ खेलने का है कि आप को पहले बल्लेबाजी करनी है या नहीं. मुझे लगता है कि पावर-प्ले ही मैच का परिणाम तय करेंगे. फिर चाहे यह गेंद के साथ पावर-प्ले हो या फिर बैट के साथ हो. कोई भी टीम जीते, दोनों पावर-प्ले मैच जीतेंगे. 

पूर्व ओपनर ने कहा कि अगर आप पहले बैटिंग करते हैं और एक या अधिकतम दो विकेट गंवा देते हैं, तो आप मैच को नियंत्रित कर सकते हैं. ठीक इसी तरह अगर आप पहले गेंदबाजी करते हैं और तीन या चार विकेट चटकाते हैं, तो फिर यह इसी टीम का मैच बनेगा. ऐसे में पावर-प्ले को नियंत्रित करने की जरुरत है क्योंकि आप इस दौरान अपने लिए मैच बना सकते हैं. बहरहाल, आयरलैंड के खिलाफ आकाश चोपड़ा  ने जो अपनी इलेवन चुनी है, वह इस प्रकार है:

Advertisement

1. रोहित शर्मा 2. विराट कोहली 3. ऋषभ पंत 4. सूर्यकुमार यादव 5. शिवम दुबे 6. हार्दिक पांड्या 7. रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल 8. कुलदीप यादव 9. जसप्रीत बुमराह 10. अर्शदीप  सिंह 11. मोहम्मद सिराज

Advertisement

जहां पहले मैच में भारतीय टीम प्रबंधन इलेवन के लिए असमंजस में है, तो आकाश चोपड़ा ने इस मुकाबले के लिए टीम में तीन स्पिनरों को न चुनकर  दो स्पिनरों को खिलाने की वकालत की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: क्या पाकिस्तान को आतंकवाद के सबूत देने का कोई फायदा है? | Muqabla
Topics mentioned in this article