IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ कैसी होगी हार्दिक पांड्या की टीम, पहले टी20 के संभावित XI 

राहुल त्रिपाठी आईपीएल में लगातार प्रदर्शन कर पहली बार भारतीय स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे हैं. उनके साथ युवा टैलेंट उमरान मलिक भी टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं. भारत के पास अर्शदीप सिंह को मौका देने का विकल्प भी होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आयरलैंड के खिलाफ भारत खेलेगा पहला मैच
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से पहले युवा भारतीय टीम डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज (India vs Ireland) खेलने जा रही है. सीरीज का पहला मैच 26 मई, रविवार को खेला जाएगा. ये आयरलैंड में टीम इंडिया (Team India) का दूसरा दौरा है. इससे पहले भारत ने साल 2018 में टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा किया था, जहां 2-0 से उसकी जीत हुई थी. बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. जिसमें भुवनेश्वर कुमार टीम के उपकप्तान होंगे. साउथ अफ्रीका सीरीज से कई खिलाड़ियों के इस टीम में जगह मिली है, साथ कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी हुई है. कुछ नए चेहरों को भी भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. हालांकि कई सीनियर खिलाड़ी टीम के साथ आयरलैंड में मौजूद नहीं हैं क्योंकि वो इंग्लैंड में टेस्ट मैच की तैयारियों में व्यस्त हैं. 

राहुल त्रिपाठी आईपीएल में लगातार प्रदर्शन कर पहली बार भारतीय स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे हैं. उनके साथ युवा टैलेंट उमरान मलिक भी टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी स्क्वाड में थे लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया. भारत के पास अर्शदीप सिंह के रूप में एक नए और प्रभावशाली खिलाड़ी को मौका देने का विकल्प होगा. 

* 'उमरान को T20 WC टीम में होना चाहिए', एक और भारतीय दिग्गज ने मलिक को बैक किया 

बुरी खबर! भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड में COVID-19 पॉजिटिव पाए गए

रेसलर Bajrang Punia ने वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और ओलंपिक गोल्ड के लिए अपना प्लान बताया, देखें Video

इस सीरीज के दो मैच साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने और प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ने का एक शानदार मौका है. आयरलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 में भारतीय प्लेइंग XI इस प्रकार हो सकती है. सीरीज में त्रिपाठी और मलिक दोनों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. 

Advertisement

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारत के संभावित XI 

रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

Advertisement

आयरलैंड के खिलाफ भारत कभी नहीं हारा है और फिलहाल आईसीसी रैंकिंग में टी20 फॉर्मेट की नंबर 1 टीम है. सीनियर खिलाड़ियों के नहीं होने के बावजूद घरेलू टीम के लिए भारत को हराना एक चुनौती होगी. 

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस के निशाने पर अब NATO के ठिकाने, क्या है Vladimir Putin का अगला प्लैन?