IND Vs ENG W Only Test: शेफाली वर्मा ने किया डेब्यू, मिताली राज और झूलन ने बनाया खास रिकॉर्ड

IND-W vs ENG-W: 7 साल के बाद भातीय महिला टीम टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरी है. एक मात्र टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसल किया है. बता दें कि 2014 में आखिरी बार भारतीय महिला टीम ने टेस्ट मैच खेला था

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास

IND-W vs ENG-W: 7 साल के बाद भातीय महिला टीम टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरी है. एक मात्र टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसल किया है. बता दें कि 2014 में आखिरी बार भारतीय महिला टीम ने टेस्ट मैच खेला था. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में सोफिया डंकले ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है तो वहीं भारतीय टीम में 5 खिलाड़ियों ने अपना आज टेस्ट डेब्यू किया है. शैफाली शर्मा (Shafali Verma) को भी टेस्ट मैच में भारतीय टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम में शैफाली वर्मा के अलावा दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और तानिया भाटिया भी टेस्ट में डेब्यू कर रहीं हैं, साथ ही स्नेह राणा को पांच साल बाद भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मैदान पर उतरती ही कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) और गेंदबाज झूलन  गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, एक नहीं बल्कि 7 स्टार खिलाड़ी बाहर, देखें पूरी लिस्ट

दोनों महिला क्रिकेटरों ने साल 2002 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. दोनों महिला खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वालीं भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं हैं. मिताली राज और झूलन गोस्वामी 14 जनवरी 2002 को अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन तक दोनों का टेस्ट करियर 19 साल 154 दिन का हो गया है. महिला क्रिकेट में वेरा बर्ट (Vera Burt) और मैरी हाइड (Mary Hide) का टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबा करियर रहा है. वेरा बर्ट का करियर 20 साल 335 दिन का रहा है तो वहीं इंग्लैंड की मैरी हाइड का टेस्ट करियर 19 साल 211 दिन का रहा है.

यदि भारत की ओर से देखा जाए तो सिर्फ सचिन तेंदुलकर ऐसे क्रिकेटर हैं जिनका करियर इन दोनों महिला क्रिकेटरों से ज्यादा रहा है. भारत के राहुल द्रविड़ का टेस्ट करियर  15 साल 222 दिन का तो वहीं सौरव गांगुली का करियर 12 साल 143 दिन का रहा था. वैसे भारतीय महिला टेस्ट टीम की कप्तान मिताली ने अपना वनडे डब्यू साल 199 में किया था.

PSL में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान से भिड़ गए शाहीन अफरीदी, लाइव मैच में हुई तू-तू-मैं-मैं- Video

भारत महिला (प्लेइंग XI): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, पुनम राउत, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे

Advertisement

इंग्लैंड महिला (प्लेइंग XI): लॉरेन विनफील्ड हिल, टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट (कप्तान), नताली साइवर, एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), सोफिया डंकले, जॉर्जिया एल्विस, कैथरीन ब्रंट, अन्या श्रुबसोल, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Babri Masjid Controversy: Humayun Kabir को Navneet Rana की 'वॉर्निंग'!