Ind vs Eng: "बिना स्मॉग कमेंट के साथ", अब पीटरसन ने की हैरी ब्रूक की खिंचाई

India vs England: हैरी ब्रूक के जो स्मॉग शब्द का इस्तेमाल क्या किया, ऐसा लगता है कि यह उनसे चिपक गया. यह उनका आसानी से पीछा भी नहीं छोड़ने जा रहा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Harry Brook's statement: हैरी ब्रूक का बयान उनके लिए मुसीबत बन गया है
नई दिल्ली:

इंग्लिश टीम टीम सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ चल रही है. अलग-अलग पहलुओं की चर्चा हो रही है. इनमें से एक बात ईडन गार्डन में पहले मैच में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैरी ब्रूक (Harry Brook) के बयान पर प्रतिक्रिया का आना अभी भी जारी है. दरअसल, जब हैरी ब्रूक से इंग्लिश बल्लेबाजों के भारतीय स्पिनरों के खिलाफ पस्त होने को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्हें कहा था कि ऐसा धुएं  के कारण हुआ. मगर चेन्नई में हार के बाद यही बयान हैरी ब्रूक ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड प्रबंधन के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया. अब उनके अपने ही देश के खिलाड़ी हैरी से मजे ले रहे हैं. वह भी सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर. 

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती का 'चक्रवात',  एक ही ओवर में दो गेम चेंजर को किया क्लीन बोल्ड,  बदल गया पूरा मैच, VIDEO

हाल ही में सोशल मीडिया पर केविन पीटरसन से उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में सवाल किया गया था. इस पर अपने मजेदार जवाब के लिए प्रसिद्ध पीटरसन ने कहा कि हैरी ब्रूक को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया. लेकिन इसी के साथ ही उन्होंने हैरी के नाम के आगे ब्रेकेट में लिखा (बिना धुएं के कमेंट के साथ) 

Advertisement

दोनों पारियों में वरुण ने उड़ाए होश

वैसे दोनों ही टी20 मैचों में जिस बल्लेबाज के सबसे ज्यादा होश उड़े हैं, तो वह खुद हैरी ब्रूक ही हैं. दोनों ही मैचों में हैरी भारतीय मिस्टीरियस बॉलर वरुण चक्रवर्ती की गुगली को नहीं पढ़ सके. चेन्नई में तों उनके बल्ले और पैड के बीच इतना बड़ा गैप बना कि हैरी की आंखे खुली की खुली रह  गईं. 

Advertisement

जब दिग्गज खिंचाई कर रहे हों, तो भला फिर फैंस कहां छोड़ने वाले हैं. फैंस भी जमकर हाथ धो रहे हैं

Advertisement

इसमें कोई संदेह नहीं कि यह स्मॉग वर्ड अब लगातार दुनिया में उनका पीछा करेगा. और भारत से तो आसानी से पिंड नहीं छूटने जा रहा

Advertisement

रचनात्मक कलाकार मजाक बनाने के लिए फोटो और मीम्स के सहारे पूरी रचनात्मकता दिखा रहे हैं

Featured Video Of The Day
Delhi Elections | मुझे हराने के लिए जानबूझकर धीरे-धीरे Voting कराई जा रही है: Amanatullah Khan
Topics mentioned in this article