IND vs ENG: विराट कोहली नहीं बल्कि इस कारण से हो रही है टीम इंडिया के ऐलान में देरी

India vs England Test Seires: इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत के टीम चयन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. सबसे बड़ा सवाल इसको लेकर बना हुआ है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उपलब्ध हैं या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs ENG: इस कारण से हो रही है टीम इंडिया के ऐलान में देरी
नई दिल्ली::

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों के बाद सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मुकाबला 28 रनों से जीता था, जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 106 रनों से जीता था. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाना है. लेकिन अभी तक इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए खिलाड़ियों से 12 फरवरी को राजकोट पहुंचने के लिए कहा गया है. बीते कुछ दिनों से लगातार इस तरह की खबरें आ रही हैं, जल्द ही सीरीज के बाकी के तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. लेकिन अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. वहीं अब जानकारी आई है कि आखिर टीम इंडिया के ऐलान में कहां देरी हो रही है.

इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत के टीम चयन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. सबसे बड़ा सवाल इसको लेकर बना हुआ है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उपलब्ध हैं या नहीं. हालांकि, एक रिपोर्ट में साफ किया गया है कि विराट कोहली सीरीज के तीसरे और चौथे मैच से बाहर हो गए हैं और सीरीज के आखिरी मैच में उनके खेलने को लेकर संदेह है. खबरें थीं कि कोहली अगले दो मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे और चयनकर्ता टीम का चयन करने से पहले उनकी पुष्टि का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम के ऐलान में देरी की वजह विराट कोहली की उपलब्धता नहीं बल्कि चयनकर्ता राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से रवींद्र जड़ेजा और केएल राहुल की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ही खिलाड़ी सीरीज के दूसरे मैच से बाहर हो गए थे. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को पहले मैच के दौरान चोट लगी थी और दोनों ही खिलाड़ी वर्तमान में एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि भारतीय फैंस के लिए कुछ अच्छी खबर है क्योंकि दोनों खिलाड़ी बाकी तीन मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट ने बीसीसीआई को अपनी वापसी की कोई तारीख नहीं बताई है. लेकिन, जैसे ही विराट खुद को उपलब्ध कराएंगे, चयनकर्ता उन्हें टीम में शामिल कर लेंगे. रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया गया,"विराट फैसला करेंगे कि उन्हें भारतीय टीम में कब वापसी करनी है. उन्होंने अब तक हमें सूचित नहीं किया है, लेकिन जब भी वह खेलने का फैसला करेंगे, उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा."

यह भी पढ़ें: "भारतीय टीम उन पर विचार नहीं करेगी..." ईशान किशन के क्रिकेट से दूर रहने के बीच आकाश चोपड़ा ने कही बड़ी बात

Advertisement

यह भी पढ़ें: U19 World Cup: भारत का फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना, इस दिन खेला जाएगा मुकाबला

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Shahabuddin के बेटे ओसामा शहाब रघुनाथपुर से लड़ेंगे चुनाव, RJD ने दिया टिकट