IND vs ENG: 'दोहरा शतक नहीं, बल्कि', एजबेस्टन टेस्ट में क्या था सबसे पसंदीदा पल, कैप्टन गिल ने बताया

Shubman Gill react on favorite moment in the Edgbaston Test: एजबेस्टन में पहली बार भारतीय टीम टेस्ट मैच जीतने में सफल हो गई है. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया था लेकिन दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill on favorite moment in the 2nd Test: गिल का खुलासा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल को एजबेस्टन टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला, गिल ने 269 और 161 रन की पारी खेली थी.
  • गिल की पारी के दम पर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच 336 रन से जीतने में सफल रही. भारत सीरीज में अब 1-1 की बराबरी पर है.
  • भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर टेस्ट मैच जीता, विदेशी धरती पर रनों के हिसाब से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है.
  • मोहम्मद सिराज ने 7 और आकाश दीप ने 10 विकेट लेकर भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम किरदार निभाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Shubman Gill  on favorite moment in the Edgbaston Test: एजबेस्टन टेस्ट मैच में शुभमन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. गिल ने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेली थी. गिल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम आखिर  में टेस्ट मैच को 336 रन से जीतने में सफल रही. गिल के अलावा मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने गजब की गेंदबाजी की और मिलकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. सिराज ने जहां 7 विकेट लिए तो वहीं, आकाश दीप ने 10 विकेट लेने में सफलता हासिल की. बता दें कि कैप्टिन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में अपने सबसे फेवरेट मोमेंट को लेकर बात की है. 

बीसीसीआई (BCCI) की ओर से शेयर किए गए वीडियो में गिल ने उस पल के बारे में बताया है जिसे वो सबसे फेवरेट मानते हैं. गिल ने मोहम्मद सिराज के कैच को मैच का सबसे फेवरेट पल बताया है.  बता दें कि टेस्ट मैच में उनका दोहरा शतक और आकाश दीप का दस विकेट लेना मैच में अहम परफॉर्मेंस था. लेकिन फिर भी गिल ने सिराज के कैच को सबसे फेवरेट मोमेंट बताया जिसे वो सबसे ज़्यादा संजोकर रखेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, "इस टेस्ट मैच में मेरे लिए सबसे खास बात अंतिम दिन सिराज का कैच था, उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे शानदार प्रदर्शन के साधारण क्षण एक अविस्मरणीय टीम जीत को परिभाषित कर सकते हैं. गिल ने आगे कहा, यह ऐसी चीज है जिसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगा, शायद जब भी मैं रिटायर होऊंगा, मुझे लगता है कि यह मेरी सबसे सुखद यादों में से एक होगी." सीरीज 1-1 से बराबर है और तीसरा टेस्ट गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. 

Advertisement

बता दें कि एजबेस्टन में पहली बार भारतीय टीम टेस्ट मैच जीतने में सफल हो गई है. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया था लेकिन दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi के Hotel से निकला मैनेजर, अचानक 2 लोग आए सामने और फिर... पल भर में लगी लाखों की चपत