IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बने टॉम हार्टले ने रचा इतिहास, 79 सालों का टूटा रिकॉर्ड

Tom Hartley Records: टॉम हार्टले ने भारत की दूसरी पारी में 62 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. हालांकि, पहली पारी में उन्हें सिर्फ दो सफलता मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में वो भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बनकर आए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Tom Hartley vs Ind 1st Test: टॉम हार्टले ने रचा इतिहास, 79 सालों का टूटा रिकॉर्ड

Ind vs Eng: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में सिर्फ 202 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की जीत में टॉम हार्टले ने अहम भूमिका निभाई, जो इस मैच से अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे थे. टॉम हार्टले ने भारत की दूसरी पारी में 62 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. हालांकि, पहली पारी में उन्हें सिर्फ दो सफलता मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में वो भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बनकर आए. टॉम हार्टले ने एक-एक करके भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड चौथे दिन ही मैच जीत जाए. भारतीय टीम जो पहली पारी के बाद मैच में ड्राइविंग सीट पर थी, दूसरी पारी के बाद बैकफुट पर नजर आई. इंग्लैंड ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद ओली पोप की 196 रनों की पारी के दम पर 420 रन बनाए. इसके बाद टॉम हार्टले ने अपना काम कर दिया.

टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में 26.2 ओवरों में 62 रन देते हुए 7 विकेट झटके और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. दूसरे विश्व युद्ध (1945 से) के बाद से डेब्यू टेस्ट में बतौर स्पिनर इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े का रिकॉर्ड अब टॉम हार्टले के नाम हो गया है. वहीं इसके अलावा टॉम हार्टले ने इस मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए हैं, जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद से डेब्यू मैच में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट हैं. उन्होंने इस मामले में रॉबर्ट बेरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 1950 में मैनचेस्टर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 116 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे.

Advertisement

इसके अलावा मार्क वुड इस मैच में कोई विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए और दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह सिर्फ चौथा मौका है, जब इंग्लैंड का तेज गेंदबाज मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाया हो, जब टीम ने विरोधी टीम के सभी 10 विकेट हासिल किए हैं.   

Advertisement

दूसरे युद्ध के बाद के (1945 से) इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों टेस्ट में नहीं ले पाए कोई विकेट

  • बनाम भारत कानपुर 1952
  • बनाम ऑस्ट्रेलिया मैनचेस्टर 1956
  • बनाम एसएल पल्लेकेले 2018
  • बनाम भारत हैदराबाद 2024

* जहां उन्होंने विरोधी टीम के सभी 20 विकेट लिए हो

बात अगर मैच की करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 246 रन ही बना पाई. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड को ओली पोप ने जबरदस्त वापसी करवाई. ओली पोप ने 278 गेंदों में 196 रनों की पारी खेली. उनकी पारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाए. भारत को पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर मैच को जीतने के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला. हालांकि, टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 202 रन ही बना पाई और मैच हार गई. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "यह बताना मुश्किल है..." रोहित शर्मा ने बताया कहां चूकी टीम, हार के बाद दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: "मैंने देखा कि भारतीय स्पिनरों ने..." बेन स्टोक्स ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान, बताया कैसे पलटी हारी हुई बाजी

Featured Video Of The Day
Attack On Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, कार पर हुई पत्थरबाजी
Topics mentioned in this article