Ind vs Eng: शमी ने खासा रुलाया था इंग्लैंड बल्लेबाजों को, लेकिन अब भारतीय पेसर को लेकर ही उठा बड़ा सवाल

India vs England: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर टीम प्रबंधन को आइना दिखाया था

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
मोहम्मद शमी को लेकर सवाल बहुत ही वजनदार हो चला है
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए मैच से पहले थोड़ा मुश्किल समय आया, तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हाथ खड़ा करके बोले-"मैं हूं न." मैच से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होकर बाहर हुए, तो बड़ा सवाल खड़ा हो गया था कि अब टीम के लिए जरुरी संतुलन कहां से आएगा. लेकिन इन हालात में शमी ने पांच विकेट चटकाते हुए भारतीय प्रबंधन को मानो आइना दिखाया कि शुरुआती चार मैचों में उन्हें बाहर करने का फैसला गलत था, लेकिन अब जब टीम रोहित (Rohit Sharma) अपने अगले मैच में इंग्लैंड (Ind vs Eng) से भिड़ने जा रही है, तो इसी मुकाबले से पहले मोहम्मद शमी को लेकर बहुत ही बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दस ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट लिए थे, लेकिन शमी से जुड़े सवाल का रिश्ता बहुत ही पुराना है.

यह भी पढ़ें:

कुछ ऐसे आईपीएल के शेर जोस बटलर की भारत में वनडे में निकली बुरी तरह हवा, बहुत ही खराब है रिकॉर्ड

Advertisement

इंग्लैंड की बल्लेबाजी बिखेर कर रख दी

सवाल शमी से जुड़ा ज्यादा वजनदार इसलिए हो चला है क्योंकि भारत कुछ ही दिन बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने जा रहा है. और शमी के तार भी इंग्लैंड से मजबूती से जुड़े हैं. इतने ज्यादा कि फैंस इस रिश्ते का हवाला दे रहे हैं, जो साल 2019 विश्व कप में स्थापित हुआ था. यह मुकाबला 30 जून 2019 को बर्मिंघम में खेला गया था. इंग्लैंड ने कोटे के 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 337 रन बनाए थे, लेकिन इस मैच में शमी ने भी खासे तेवर दिखाए थे. जहां बाकी गेंदबाजों की धुनाई हुई, तो वहीं शमी ने दस ओवरों में 1 मेडन रखते हुए 69 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे. और इसी प्रदर्शन और न्यूजीलैंड के खिलाफ चटकाए पांच विकेटों ने खड़ा कर दिया है बड़ा सवाल.

Advertisement

आखिरी मोहम्मद शमी ही क्यों?

अब जबकि भारत रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने जा रहा है, तो उससे पहले ही सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की स्पिनरों को मददगार पिच पर अश्विन इलेवन में खेलते दिखाई पड़  सकते हैं. यह बात एकदम ठीक है, लेकिन बात यह है कि अश्विन के लिए मोहम्मद शमी को बाहर बैठना पड़ सकता है. ऐसे में भारतीय पेसर के चाहने वाले बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं. और सवाल यह है कि मोहम्मद सिराज या दूसरा पेसर क्यों नहीं? आखिर उस शमी पर ही गाज क्यों, जिसने पिछले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ न केवल पांच  विकेट चटकाए, बल्कि वर्ल्ड कप जिसका इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड भी खासा अच्छा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines | विमान से टकराया टेम्पो | रामबन और बनिहाल में लैंडस्लाइड | कृषि उपज मंडी में भीषण आग