काउंटी XI के खिलाफ मैच में मयंक अग्रवाल को मिलेगा रोहित के साथ ओपनिंग का मौका, पंत को लेकर आई यह UPDATE

भारतीय टेस्ट एकादश (County Select Xi vs Indians) में अपनी जगह फिर से हासिल करने के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (ayank Agarwal) का संघर्ष मंगलवार से काउंटी एकादश (County Select Xi) खिलाफ तीन दिवसीय मैच से शुरू होगा जहां उनके सबसे अच्छे दोस्त केएल राहुल नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में विकेट के पीछा मोर्चा संभालेंगे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
काउंटी इलेवन XI के खिलाफ मैच में मयंक अग्रवाल को मिलेगा रोहित के साथ ओपनिंग का मौका

भारतीय टेस्ट एकादश (County Select Xi vs Indians) में अपनी जगह फिर से हासिल करने के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (ayank Agarwal) का संघर्ष मंगलवार से काउंटी एकादश (County Select Xi) खिलाफ तीन दिवसीय मैच से शुरू होगा जहां उनके सबसे अच्छे दोस्त केएल राहुल नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में विकेट के पीछा मोर्चा संभालेंगे. इस मैच को प्रथम श्रेणी मुकाबले का दर्जा हासिल है, जो भारतीय टीम के साथ पिछले कई वर्षों में पहला मौका है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का मानना था कि ‘आधिकारिक मैच' के होने से सभी खिलाड़ियों को अभ्यास का मौका नहीं मिलता है. टीम प्रबंधन हालांकि, अगले महीने टेस्ट श्रृंखला (Test Series) शुरू होने से पहले लय हासिल करने के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेलना चाहता था.

SL vs IND: दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग XI ऐसी हो सकती है, मनीष पांडे को लेकर कन्फ्यूजन

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, कोविड-19 जांच (COVID-19) में पॉजिटिव आने के बाद पंत ने लंदन में 10-दिवसीय पृथकवास पूरा कर लिया है और ‘ ठीक हो रहे हैं‘ लेकिन उन्हें डरहम में टीम के बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में शामिल होना बाकी है.

Advertisement

बीसीसीआई के इस अधिकारी ने गोपनीयता के शर्त पर बताया, ‘‘अगर पंत अभ्यास मैच के लिए समय पर पहुंच जाते, तो भी उन्हें मैच के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने के लिए पर्याप्त आराम दिया जाएगा। उनमें बीमारी के लक्षण नहीं है लेकिन नॉटिंघम में शुरुआती टेस्ट से पहले अच्छी तरह से अभ्यास करने की आवश्यकता होगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ पंत और एहतियात के तौर पर पृथकवास में समय बिता रहे ऋद्धिमान साहा दोनों पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस अभ्यास मैच में राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.

Advertisement

टीम प्रबंधन की नजरें हालांकि मयंक पर होगी क्योंकि चोटिल शुभमन गिल के श्रृंखला से बाहर होने के बाद पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ उनक सलामी जोड़ी बनाने की संभावना है. मयंक ऑस्ट्रेलिया दौरे से अच्छे लय में नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया में रोहित के आने के बाद वह अंतिम 11 से बाहर हो गये थे.

Advertisement

राहुल ने भी टेस्ट करियर के अपने 2000 रन में से ज्यादातर स्कोर पारी का आगाज करते हुए ही किया है. यह समझा जा रहा है कि अगर अनुभवी बल्लेबाजों में से कोई (अजिंक्य रहाणे) लय हासिल करने में नाकाम रहा तो राहुल का इस्तेमाल मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में किया जा सकता है.

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे ऑलराउंडर बने

काउंटी एकादश की इस टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी है जिसमें सिर्फ जेम्स ब्रासे ही इंग्लैंड की मौजूदा अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा है. भारत दूसरी पारी हालांकि सलामी बल्लेबाजी में राहुल और मयंक दोनों को ही आजमा सकता है. मैच हालांकि तीन दिन का होने के कारण दूसरी पारी संभावना ज्यादा नहीं है. गेंदबाजी विभाग में, मोहम्मद सिराज खुद को परखना चाहेंगे और जसप्रीत बुमराह कुछ विकेट चटकाकर लय हासिल करना चाहेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mission Grey House: अभिनेता राजेश शर्मा, अबीर खान और निर्देशक नौशाद सिद्दीकी से खास बातचीत