IND vs ENG: विराट कोहली-जसप्रीत बुमराह के साथ टीम इंडिया हई इंग्लैंड के लिए रवाना, रोहित शर्मा नहीं आए नजर- Pics

पिछले साल हुए इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. सीरीज का एक टेस्ट ड्रॉ हुआ था, जबकि एक बचा हुआ टेस्ट इस दौरे में खेला जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इंग्लैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया
नई दिल्ली:

आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) और अगले साल होने वाले पचास ओवरों वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को इंग्लैंड दौरे के लिए निकल गई. इस एक महीने के दौरे में एक टेस्ट, 3 टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. पिछले दौरे का रिशेड्यूल किया गया टेस्ट (England vs India Test) बर्मिंघम के एजबेस्टन में एक जुलाई से खेला जाएगा. इसे देखते हुए और इंग्लैंड के वातावरण के साथ घुलमिल जाने के लिए टीम इंडिया (Team India) पहले ही इंग्लैंड के लिए नकल गई. इस सीरीज में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले है. बीसीसीआई ने इस दौरे में शामिल सभी खिलाड़ियों की एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर ही हैं. 

ये भी पढ़ें : IND vs IRE के लिए टीम में नहीं चुने जाने के बाद Rahul Tewatia का ये भावुक ट्वीट हुआ वायरल

फोटो पोस्ट करते हुए बीसीसीआई ने लिखा, "इंग्लैंड के लिए रवाना होते हुए टीम इंडिया की स्नैपशॉट."

इन तस्वीरों में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मुख्य आकर्षण हैं क्योंकि आईपीएल 2022 के बाद से वो आराम पर थे. उनके साथ मोहम्मद सिराज, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी को देखा जा सकता है. 

Advertisement

विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया था. भारतीय स्टार्स काफी समय के बाद खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे. 

Advertisement

पिछले साल हुए इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. सीरीज का एक टेस्ट ड्रॉ हुआ था, जबकि एक बचा हुआ टेस्ट इस दौरे में खेला जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : 'बाबर आजम ने भारत के विराट कोहली को लगभग पछाड़ दिया है..' 

भारतीय टीम अगर ये रिशेड्यूल किया हुआ टेस्ट जीतने या ड्रॉ करवाने में कामयाब होती है, तो वो इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज जीत जाएगी, जो कि भारत के लिए एक बड़ा किर्तीमान होगा.

Advertisement

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

1 जुलाई - रिशेड्यूल टेस्ट (बर्मिंघम)

7 जुलाई - पहला टी20 (साउथेम्प्टन)
9 जुलाई - दूसरा टी20 (बर्मिंघम)
10 जुलाई  - तीसरा टी20 (नॉटिंघम)

12 जुलाई - पहला वनडे (द ओवल, लंदन)
14 जुलाई - दूसरा वनडे (द लॉर्ड्स, लंदन)
17 जुलाई  - तीसरा वनडे (ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर) 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Damoh का खौफनाक मामला, Fake Doctor के इलाज ने ली 7 मासूमों की जान | MP News | Mission Hospital
Topics mentioned in this article