IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव vs जोस बटलर, कौन तोड़ेगा रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड, चल रही मजेदार जंग

Suryakumar Yadav vs Jos Buttler: भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की पूरी सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय के नए सिक्सर किंग बनने की दिलचस्प रेस दिखेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suryakumar Yadav vs Jos Buttler: सूर्यकुमार यादव या जोस बटलर

Suryakumar Yadav vs Jos Buttler: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है. यह इस साल का भारत का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी, तीसरा मुकाबला 28 जनवरी, 31 जनवरी को चौथा मुकाबला और 02 फरवरी को पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाना है. इस पूरी सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय के नए सिक्सर किंग बनने की दिलचस्प रेस दिखेगी.

सूर्यकुमार यादव vs जोस बटलर

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय की 74 पारियों में 40.79 की औसत और 167.86 की स्ट्राइक रेट से 2570 रन बनाए है. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 117 का रहा है. सूर्यकुमार यादव के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 शतक और 21 अर्द्धशतक हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 145 छक्के लगाए हैं.

दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर के कप्तान जोस बटलर ने 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 35.67 की औसत और 147.02 की स्ट्राइक रेट से 3389 रन बनाए हैं. बटलर के बल्ले से इस दौरान 1 शतक और 25 अर्द्धशतक आए हैं. बटलर के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 146 छक्के हैं.

यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने 159 मैचों की 151 पारियों में 205 छक्के लगाए हैं. जबकि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने 173 छक्के लगाए हैं.

बल्लेबाजमैचछक्के
रोहित शर्मा159205
मार्टिन गप्टिल122173
मुहम्मद वसीम69158
निकोलस पूरन106149
जोस बटलर129146
सूर्यकुमार यादव78145
ग्लेन मैक्सवेल116137
डेविड मिलर130130
पॉल स्टर्लिंग147129
एरोन फिंच103125


कौन बनेगा नया सिक्सर किंग

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर के बीच जंग होगी कि आखिर कौन आगे निकलेगा और नया सिक्सर किंग बनेगा. जोस बटलर चार और सूर्या पांच छक्के लगाते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में 150 से अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. हालांकि, रोहित शर्मा, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, को पीछे छोड़ने में बटलर और सूर्याकुमार यादव को अभी समय लग सकता है.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: "कप्तान कमज़ोर है..." रोहित शर्मा की फिटनेस को पूर्व दिग्गज ने उठाए सवाल

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "घर से दूर रहने का बोझ..." जोस बटलर ने BCCI के फैसले को बताया गलत, परिवार के साथ रहने पर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान