IND vs ENG: मोबाइल पर अपनी तूफानी पारी का Highlights देखने लगे सूर्यकुमार यादव, तो वाइफ ने कहा- 'आर यू मेड..'देखें Video

सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. सूर्य ने 31 गेंद पर 57 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उनकी बल्लेबाजी में सबसे हैरानी वाली बात ये रही कि अपने इंटरनेशनल करियर की पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का जमाकर शानदार आगाज किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सूर्य कुमार यादव की वाइफ का रिएक्शन हुए वायरल

Ind v Eng 4th T20I: चौथे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया. जीत के साथ ही सीरीज बराबरी पर पहुंच गई है. अब आखिरी टी-20 मैच सीरीज का निर्णायक मैच होगा. काफी रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में भारत ने जीत हासिल की. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने दूसरे ही टी-20 मैच में अर्धशतक जमाने में सफल रहे. सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. सूर्य ने 31 गेंद पर 57 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उनकी बल्लेबाजी में सबसे हैरानी वाली बात ये रही कि अपने इंटरनेशनल करियर की पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का जमाकर शानदार आगाज किया.

Ind vs Eng 4th T20I: दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने उठाए टीम मैनेजमेंट के इन फैसलों पर सवाल

सूर्य कुमार की बल्लेबाजी को देखकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया और सोशल मीडिया पर उनको लेकर काफी सारे ट्वीट किए गए, आईपीएल में 101 मैच खेल चुके सूर्यकुमार ने इंटरनेशनल करियर में पहली बार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक दिया. जहां एक और उन्हें क्रिकेट जगत के लोगों ने बधाई दी तो वहीं दूसरी ओर उनकी वाइफ  देविशा ने भी उन्हें मैन ऑफ द मैच बनने पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी. इसके अलावा अपने इंस्टा अकाउंट से इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने सूर्य कुमार की एक खास आदत का भी खुलासा किया. 

Advertisement

दरअसल वीडियो में क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव अपने मोबाइल पर चौथे टी-20 मैच का हाईलाइट्स देख रहे थे. इसपर उनकी वाइफ ने वीडियो बना दिया और उन्हें पूछा कि मैच खत्म होने के बाद आप क्या कर रहे हैं. इसपर क्रिकेटर ने कहा कि वो अपनी बल्लेबाजी में लगाए गए शॉट्स को फिर से देख रहे हैं. सूर्य के इस जवाब के बाद वाइफ देविशा ने कहा कि सूर्य मैच के बाद मोबाइल पर मैच का हाईलाइट्स हर दफा देखते हैं, तुम सचमूच पागल हो..'

Advertisement

nd vs Eng 4th T20I: आदत से बाज नहीं आ रहे पूर्व इंग्लिश कप्तान मॉइकल वॉन, अब टीम विराट पर कसा यह तंज

Advertisement
Advertisement

वाइफ देविशा के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सूर्यकुमार यादव पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर भी बने हैं जिन्हें 101 आईपीएल मैच खेलने के बाद भारत के लिए डेब्यू करन का मौका मिला है.