जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में अगर किसी भारतीय बल्लेबाज का बल्ला नियमित रूप से ज्यादा जरूरत के मौके पर सबसे ज्यादा बोला है, तो वह पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल (Ind vs Eng Semifinal) मैच भी अपवाद नहीं रहा. इंग्लैंड से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद जब ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) बहुत ही सस्ते में पवेलियन लौट गए, तो विराट (Virat Kohli) ने ऐसी पिच पर टॉप क्लास बल्लेबाजी की, जहां गेंद रुक कर आ रही थी और स्ट्रोक खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं था.
यहा देंखें - भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल लाइव स्कोरकार्ड
भारत Vs इंग्लैंड सेमीफाइनल, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी
T20 World Cup: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो यह टीम पहुंचेगी फाइनल में
अपने इरादे की झलक कोहली ने तभी दिखा दी थी, जब उन्होंने पारी के चौथे ओवर की क्रिस वोक्स की पहली ही गेंद को मिडऑफ के ऊपर से टॉप क्लास छक्के के लिए बाहर भेज दिया. और फिर उन्होंने धीमे होते विकेट पर जब भी मौका मिला, तो गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने में कोताही नहीं बरती.
इसी पारी के दौरान पहले तो विराट टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, जब उन्होंने ग्यारह सौ रन के आंकड़े को पार किया, तो इसके कुछ देर बाद और अर्द्धशतक बनाने से पहले कोहली ने एक और विराट रिकॉर्ड अपनी झोली में जमा कर लिया. विराट के चालीस गेंदों पर चार चौकों और एक छ्क्के की पारी में कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार हजार के आंकड़े को भी छू लिया. और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. कोहली के बाद दूसरे नबंर पर भारत के रोहित शर्मा (3853), तीसरे पर मार्टिन गप्टिल (3,531), चौथे पर बाबर आजम (3223) और पांचवें नंबर पर आयरलैंड के स्टिरलिंग (3181) हैं.
ये भी पढ़े
Nz vs Pak semifinal: पाकिस्तान की जीत पर आयी फनी मीम्स की बाढ़, जाफर ने भी जड़ा "छक्का"
PAK vs NZ: बाबर एंड टीम की जीत के साथ Live TV पर झूम उठे पाकिस्तानी दिग्गज, देखें उनके डांस का Video
VIDEO: भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होने की संभावनाएं बढ़ी. बाकी VIDEO देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब करें