IND vs ENG: सरफराज खान ने टीम में शामिल होने पर दिया सोशल मीडिया पर दिया पहला रिएक्शन

Sarfaraz Khan: भारतीय टीम में शामिल होने के बाद सरफराज खान ने इंस्टाग्राम पर मुंबई के अपने साथी और भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sarfaraz Khan: सरफराज खान का पहला सोशल मीडिया पोस्ट आया सामने

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के चोटिल होने पर सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. सरफराज खान बीते कुछ समय से घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो मैचों से जब विराट कोहली ने टीम से अपना नाम वापस लिया तो सबको लगा कि सरफराज खान को टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वहीं सरफराज खान को टीम इंडिया में शामिल होने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर बोर्ड से इस कदम का स्वागत किया है. सरफराज खान ने भी टीम इंडिया में मेडन कॉल-अप मिलने के बाद पहला सोशल मीडिया पोस्ट किया है.

भारतीय टीम में शामिल होने के बाद सरफराज खान ने इंस्टाग्राम पर मुंबई के अपने साथी और भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी बनाया है.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है,"मेडन इंडिया कॉल. उत्सव की तैयारी करो." सरफराज ने इसके बाद एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसमें वो अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बता दें, हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन तेजी से रन लेने के दौरान रवींद्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, जबकि राहुल ने अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की है. इसके बाद ही सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. भारतीय टीम के लिए चिंता की बात यह है कि पिछले साल मई में आईपीएल में फील्डिंग के दौरान केएल राहुल की दाहिनी जांघ में भी चोट लगी थी, जिसके चलते वो चार महीने तक एक्शन से दूर रहे थे. इस चोट के चलते उन्हें सर्जरी की जरुरत पड़ी थी.

Advertisement

बीसीसीआई ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, "रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ 02 फरवरी, 2024 से शुरू होने वाले दूसरे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट से बाहर कर दिया गया है." इस प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम दोनों की प्रगति पर नजर रख रही है. घरेलू क्रिकेट में और हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए सीरीज में रनों का अंबार लगाने के बाद सरफराज के लिए टीम इंडिया को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "इंग्लैंड के मुंह में खून लग गया है..." पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो..." अनिल कुंबले ने शुभमन गिल के फ्लॉफ शो को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: रुझानों में Mahayuti ने पार किया 200 का आंकड़ा | Breaking News
Topics mentioned in this article