Rohit Sharma ने सूर्यकुमार यादव को लेकर साल 2011 में ही कर दी थी ऐसी भविष्यवाणी, अब ट्वीट हुआ वायरल

Rohit Sharma old Tweet viral on Surya Kumar Yadav:  सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 55 गेंद पर 117 रन की पारी खेली, सूर्यकुमार की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहित शर्मा की भविष्यवाणी हुई सच

Rohit Sharma old Tweet viral on Surya Kumar Yadav: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 55 गेंद पर 117 रन की पारी खेली, सूर्यकुमार की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया. अपनी पारी में बल्लेबाज ने 6 चौके और 14 चौके जमाए थे. सूर्यकुमार ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसे शॉट मारे जिसने फैन्स को चौंका कर रख दिया. खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को SKY के बेहतरीन शॉट को देखकर ट्वीट करना पड़ा. भले ही भारत को तीसरे टी-20 में हार का सामना करना पड़ा लेकिन सूर्यकुमार ने अपने परफॉर्मेंस से विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. हर तरफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी के चर्चे हैं. 

अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma on Suryakumar Yadav) का साल 2011 में किया गया एक खास ट्वीट (OLD Tweet Viral) भी वायरल हुआ है जिसमें हिट मैन ने पहले ही सूर्यकुमार को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी. रोहित के द्वारा किए गए ट्वीट में सूर्यकुमार को लेकर लिखा गया है कि, 'अभी चेन्नई में बीसीसीआई पुरस्कार समारोह खत्म हुआ..कुछ रोमांचक क्रिकेटर आ रहे हैं. मुंबई के सूर्यकुमार यादव को भविष्य अच्छा कर सकते हैं.'

Advertisement

बता दें कि सूर्यकुमार का टी-20 इंटरनेशनल में यह पहला शतक है वो टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं.

Advertisement

दरअसल सूर्यकुमार को भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में काफी वक्त लगा, घरेलू क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने अपने खेल से सभी को दीवाना बना रखा था. आखिर में साल 2021 में सूर्यकुमार को भारतीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. 

Advertisement

बता दें कि 3 टी-20 मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से जीतने में सफलता हासिल की है. अब वनडे सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होने वाला है.इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीजी भी खेलेगी.

Advertisement

* Eng vs Ind 3rd T20I: भारत हारा, तो सोशल मीडिया बोला, "यह पोंटिंग बाबा का किया धरा," पेश कर दिए रोचक आंकड़े  

Eng vs Ind 3rd T20I: तीसरे मैच में भारत को मिली हार, तो इस वजह से सोशल मीडिया ने कार्तिक को लिया निशाने पर

विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi Elections Dates BREAKING NEWS: आज चुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग करीब 2 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
Topics mentioned in this article