जुलाई में खेले जाने वाले रिशेड्यूल टेस्ट की तैयारियों के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी गुरुवार को इंग्लैंड (India Tour of England) के लिए रवाना हो गए. बीसीसीआई ने एयरपोर्ट से रवाना होते हुए टीम इंडिया (Team India) की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और चेतेश्वर पुजारा को देखा जा सकता है. खास तौर पर आईपीएल 2022 के दौरान चोटिल हुए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी इसमें दिखाई दे रहे हैं. लेकिन एक चेहरे का न होना फैंस को खटक रहा है और वो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है. रोहित इन तस्वीरों में दिखाई नहीं दे रहे है, जिसे लेकर फैंस लगातार कमेंट कर बीसीसीआई से सवाल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : 'बाबर आजम ने भारत के विराट कोहली को लगभग पछाड़ दिया है..'
पुजारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कोहली, जडेजा, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा और केएल भरत के साथ फोटो पोस्ट की है. उन्होंने कैप्शन दिया, "अगली चुनौती के लिए तैयार, यूके बाउंड!"
लेकिन पुजारा की फोटो से भी कप्तान रोहित शर्मा गायब है, कई ट्वीटर यूजर्स इस बात को लेकर चिंता जताने लगे क्योंकि ये टेस्ट भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
टीम के उपकप्तान केएल राहुल भी तस्वीरों में नहीं दिखे. रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल इस महीने की शुरुआत में कमर में लगी चोट से समय पर उबर नहीं पाएंगे और मैच से बाहर हो जाएंगे. आपको बतां दें, रोहित और राहुल दोनों पिछले साल सीरीज के पहले चार मैचों के दौरान खराब फॉर्म में थे.
ये भी पढ़ें : IND vs IRE के लिए टीम में नहीं चुने जाने के बाद Rahul Tewatia का ये भावुक ट्वीट हुआ वायरल
भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा था, जब COVID-19 के कारण उस समय पांचवां और अंतिम टेस्ट रद्द कर दिया गया था और ये बचा हुआ मैच इस साल के जुलाई में रिशेड्यूल किया गया था.
इंग्लैंड और भारत के बीच रिशेड्यूल हुआ टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा.
हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें