IND vs ENG: "जब भी क्रिकेट खेलता हूं..." ऋषभ पंत ने सीरीज की शुरुआत से पहले दिया बड़ा बयान

Rishabh Pant Statement: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में खेला जाना है और इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने कहा है कि वह सही विभागों अपना योगदान देने की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने सीरीज की शुरुआत से पहले दिया बड़ा बयान

India vs England 1st Test, Rishabh Pant Statement: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में खेला जाना है और इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने कहा है कि वह सही विभागों अपना योगदान देने की बात कही है. ऋषभ पंत ने इस दौरान यह भी कहा कि कुछ बड़े लोगों से जाने से एक गैप तो आया है, लेकिन वह एक नई टीम संस्कृति विकसित करने की कोशिश करेंगे. ऋषभ पंत बुधवार को मीडिया के सामने आए और इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. बता दें, बुधवार को भारतीय टीम ने लीड्स में सीरीज की शुरुआत से पहले अभ्यास किया.

ऋषभ पंत से जब पूछा गया कि इंग्लैंड दौरे को लेकर क्या मानसिकता है तो उपकप्तान ने कहा,"व्यक्तिगत रूप से, मैं अच्छी स्थिति में हूं. जब भी मैं क्रिकेट खेलता हूं, मैं अपनी तरफ से योगदान देने की कोशिश करता हूं, चाहे वह बल्लेबाजी हो, क्षेत्ररक्षण हो, या विकेटकीपिंग हो. मैं इसी विचार के साथ खेलता हूं. और मेरे लिए इंग्लैंड आते समय कुछ नहीं बदला है."

उपकप्तान से जब यह पूछा गया कि एक नए दौर की शुरुआत हो रही है और वो किस तरह का टीम वातावरण बनाना चाहते हैं और इसको लेकर उनकी टीम मैनेजमेंट से क्या बात हुई है, इस पर पंत ने कहा,"जाहिर है यह हमारे लिए एक नई शुरुआत है और निश्चित रूप से बड़े लोग चले गए हैं. एक अंतर होगा, लेकिन साथ ही, यह हमारे लिए यहां से एक नई संस्कृति बनाने या इसे जोड़कर आगे ले जाने का एक अवसर है. एक महान मानसिकता में होने से, नए खिलाड़ियों को सीखने और खुद को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. हम विदेशी परिस्थितियों की आशा करते हैं."

भारत के उप कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने 'स्टांस' में थोड़ा बदलाव किया है ताकि स्विंग के मुफीद इंग्लैंड की परिस्थितियों से निपटा जा सके. पंत शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद उन्हें बल्ले से भारत के लिए बड़ी भूमिका निभानी होगी. वह सफेद गेंद के प्रारूप में 'ओपन स्टांस' की तुलना में टेस्ट में 'साइड-ऑन' खेलेंगे.

ऋषभ पंत ने  प्रेस कांफ्रेंस में कहा,"मुझे लगता है कि यह (बदलाव) ज्यादातर मानसिक है लेकिन थोड़ा बहुत तकनीकी भी है. वनडे और टी20 में आपको अपना 'स्टांस' थोड़ा 'ओपन' रखना होता है क्योंकि यह आपके शॉट खेलने पर निर्भर करता है."

Advertisement

इंग्लैंड में बल्लेबाज के तौर पर पंत का रिकॉर्ड अच्छा है, उन्होंने नौ टेस्ट में 32.70 के औसत से 556 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने कहा,"इंग्लैंड आने पर आपको थोड़ा 'साइड-ऑन' खेलना पड़ता है और इससे सही में मदद मिलती है. यह बुनियादी तकनीकी चीज है जिसे मैंने बदला है. इसके अलावा यह सिर्फ मानसिकता की बात है."

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अर्शदीप या प्रसिद्ध कृष्णा, बुमराह-सिराज के बाद कौन होगा तीसरा गेंदबाज? पूर्व गेंदबाजी कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "सबसे बड़ा नुकसान..." इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने बताया सीरीज के दौरान भारत को इस खिलाड़ी की खलेगी कमी

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: ज्योतिष और विज्ञान का संयोग! क्या कहते हैं विशेषज्ञ? | Blood Moon की सच्चाई
Topics mentioned in this article