Ind vs Eng 1st Test: "एक बार जब रोहित शर्मा..." अनिल कुंबले ने बताया क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

Anil Kumble, Hyderabad Test: भारत को मैच में जीत के लिए 231 रन बनाने थे, लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 202 रनों पर ढेर हो गई. वहीं भारत की हार के बाद अनिल कुंबले ने बताया है कि आखिर मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या रहा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Anil Kumble, Ind vs Eng 1st Test: अनिल कुंबले ने बताया क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

Anil Kumble told what was the turning point of the match: भारत को रोहित शर्मा की अगुवाई में हैदराबाद में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के लिए जीत के नायक रहे बल्लेबाज ओली पोप और स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टले. ओली पोप ने जहां दूसरी पारी में 196 रन बनाकर भारतीय टीम को ड्राइविंग सीट से बैकफुट पर धकेला तो टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और मेहमान टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई. भारत को मैच में जीत के लिए 231 रन बनाने थे, लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 202 रनों पर ढेर हो गई. वहीं भारत की हार के बाद अनिल कुंबले ने बताया है कि आखिर टीम इंडिया से कहां चूक हुई.

भारत को सीरीज के पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले ने कहा कि भारतीय टीम बीते दो दिनों में काफी सामान्य नजर आई. अनिल कुंबले ने जियोसिनेमा को बताया, "इंग्लैंड ने पिछले दो दिनों में शानदार प्रदर्शन किया. भारत काफी सामान्य था. मैदान में, आप देख सकते थे कि फील्डिंग के दौरान सिर नीचे थे." अनिल कुंबले ने आगे कहा,"भारत निश्चित रूप से दूसरी पारी में अपने बल्लेबाजी दृष्टिकोण में अधिक सकारात्मक हो सकता था. एक बार जब रोहित शर्मा आउट हो गए और रवींद्र जडेजा रन आउट हो गए, तो मैच का रुख बदल गया."

Advertisement

हार्टले ने भारत की पहली पारी में 25 ओवर में 131 रन देकर सिर्फ दो विकेट लिए थे लेकिन टेस्ट के चौथे और निर्णायक दिन उन्होंने लय हासिल कर ली थी. वहीं ओली पोप के 196 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड दूसरी पारी में 400 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही.

Advertisement

अनिल कुंबले ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को लेकर कहा,"जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की (और) जिस तरह से उन्होंने आकर गेंदबाजी की, इसका श्रेय इंग्लैंड को जाता है. मेरा मतलब है कि टॉम हार्टले, डेब्यूटेंट, उनकी पहली गेंद पर छक्का लगा और फिर पहले पांच ओवर में उन्होंने प्रति ओवर लगभग सात रन दिए थे. वापसी करना और वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करना, पहली पारी में दो विकेट और दूसरी पारी में सात विकेट लेना और इंग्लैंड के लिए मैच जीतना बिल्कुल शानदार था. इंग्लैंड ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है."

Advertisement

बता दें, मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 436 रन बनाने में सफल हुई थी और उसने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 190 रनों की बढ़त हासिल की थी. लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड ने मैच का पूरा रुख बदल दिया और ओली पोप की 196 रनों की पारी के दम पर 420 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 202 रन ही बना पाई और 28 रनों से मैच हार गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: "मैंने देखा कि भारतीय स्पिनरों ने..." बेन स्टोक्स ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान, बताया कैसे पलटी हारी हुई बाजी

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बने टॉम हार्टले ने रचा इतिहास, 79 सालों का टूटा रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution News : AI तकनीक से समझिए कैसे प्रदूषण ने Anchor को घेर लिया | AQI Update
Topics mentioned in this article