Ind vs Eng: अब संजय मांजरेकर ने रोहित पर उठायी उंगली, पूर्व बल्लेबाज ने दी "धोनी मंत्रा" पर अमल की सलाह

Rohit Sharma: देखने की बात होगी कि रोहित पूर्व बल्लेबाज की आलोचना का कैसे जवाब देते हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की बड़ी सीरीज चल रही है. भारत दूसरा टेस्ट जीतकर फिलहाल 1-1 की बराबरी पर भी आ गया है, लेकिन कुछ बातें हैं, जो फैंस को बहुत ही अटपटी लग रही हैं. कोहली (Virat Kohli) को लेकर कुछ साफ नहीं है, तो केएल राहुल, (KL Rahul), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeaj) और अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल हो चुके हैं. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर उंगली उठा दी है, जो एक नया ही आयाम लेकर आए हैं. मांजरेकर ने कहा है कि रोहित को अपनी कप्तानी के बजाय अपने खेल पर ध्यानकेंद्रित करना चाहिए.  वैसे आलोचना गलत भी नहीं है क्योंकि पिछले दो टेस्ट मैचों में रोहित का स्कोर 24, 39, 14 और 13 का रहा है. 

यह भी पढ़ें: 

'यह सारी बात इगो की है और...' श्रेयस अय्यर बाकी तीन टेस्ट से हुए बाहर, तो सोशल मीडिया ने किया ऐसे रिएक्ट

"बेहतर होता कि हम रवींद्र को...", जडेजा के पिता ने कह दी बहुत बड़ी बात, फैंस ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट

रोहित की फॉर्म के बारे में बात करते हुए मांजरेकर ने स्टार-स्पर्ट्स पर कहा कि रोहित ने कप्तानी के बोझ के साथ खुद के ऊपर जरुरत से ज्यादा बोझ लाद लिया है. और इसका उनकी बैटिंग पर नकारात्मक असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी है कि रोहित बतौर कप्तान प्रभाव छोड़ने की कोशिश में बैटिंग में फंस रहे हैं. रोहित बल्लेबाज पहले हैं और कप्तान बाद में. लेकिन जब आप कप्तान होते हैं, तो बहुत ही बातें आपके नियंत्रण से बाहर होती हैं. 

रोहित की फॉर्म के बारे में बात करते हुए मांजरेकर ने स्टार-स्पर्ट्स पर कहा कि रोहित ने कप्तानी के बोझ के साथ खुद के ऊपर जरुरत से ज्यादा बोझ लाद लिया है. और इसका उनकी बैटिंग पर नकारात्मक असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी है कि रोहित बतौर कप्तान प्रभाव छोड़ने की कोशिश में बैटिंग में फंस रहे हैं. रोहित बल्लेबाज पहले हैं और कप्तान बाद में. लेकिन जब आप कप्तान होते हैं, तो बहुत ही बातें आपके नियंत्रण से बाहर होती हैं. 

Advertisement

मांजरेकर ने पूर्व कप्तान "एमएस धोनी मंत्र" पर अमल करने की बात कहते हुए कहा कि बल्लेबाजी रोहित की प्राथमिकता होनी चाहिए. संजय बोले कि कोशिश करो और सही चीजें करो और धोनी के शब्दों से चिपको रहे. आप प्रक्रिया का पालन करते हैं और परिणाम का इंतजार, लेकिन बल्लेबाजी वह बात है, जो बहुत ज्यादा रोहित के नियंत्रण में है.

बातचीत के आखिरी दौर में मांजरेकर ने उम्मीद जताई कि रोहित साल 2021  जैसी फॉर्म हासिल कर सकते हैं. तब रोहित ने इंग्लैंड दौरे में भरकर रन बनाए थे. उन्होंने कहा कि अगर रोहित पिछले कुछ साल पहले जैसे रोहित बन जाते हैं. खासकर वह रोहित जिसे हमने इंग्लैंड की पूरी सीरीज में देखा था, तो यह बहुत ही अच्छा होगा.  वह रोहि, जिसे हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में पहले टेस्ट में देखा. रोहित को उसी जगह वापस आना है, जहां वह बतौर बल्लेबाज टेस्ट मैचों में बहुत ही शानदार दिखाई पड़े. हम रोहित को रन बनाने देखना चाहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: शराबबंदी... वक्फ बिल... महागठबंधन के संकल्पपत्र में किसके लिए क्या? | Sumit Awasthi
Topics mentioned in this article